सूरजपुर

हाईस्कूल के प्रांगण में निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल के गड्ढे में गिरने से बालक गंभीर
23-Jul-2022 8:33 PM
हाईस्कूल के प्रांगण में निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल के गड्ढे में गिरने से बालक गंभीर

गड्ढे को पाटने ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 23 जुलाई।
करसी के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर को ज्ञापन सौंप कर बताया कि करसी में हाई स्कूल के प्रांगण में निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल के गड्ढे में निरंतर छोटे बच्चे गिरकर घायल हो रहे हैं तथा निर्माण कार्य बंद है, गड्ढे को तत्काल समतल किया जाना चाहिए।
 
ज्ञात हो कि करसी में माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल का संचालन होता है, जिसके प्रांगण में स्थित मैदान में बाउंड्रीवाल बनाने का कार्य ग्राम पंचायत करसी के द्वारा लंबे समय से कराया जा रहा है। बाउंड्रीवाल हेतु नींव की खुदाई स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व ही किया गया है। नींव खोदाई लंबे समय से बंद पड़ा है।

वर्तमान में स्कूल संचालित हो रहा है तथा प्राथमिक शाला में छोटे-छोटे बच्चे जा स्कूल पढ़ते हैं तथा उक्त नींव के खुदाई होने के कारण तथा जलभराव होने के कारण बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे में गिर जा रहे हैं, जिनको गंभीर चोटें आ रही है और जान जोखिम में पड़ रहे हंै।

आज कक्षा दूसरी का छात्र अंकुश उस गड्ढे में अचानक गिर गया गड्ढे में गिरने से उक्त बच्चे के मुंह के नीचे और पैर में गंभीर चोट आया है।उक्त घटना से ग्रामीण आक्रोशित है तथा एसडीएम से गड्ढा भरने का मांग की है। इस दौरान मटुक धन पैकरा,युवा मोर्चा अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप,भाजपा नेता नीलेश जयसवाल उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news