रायगढ़

सडक़ व पचरी निर्माण कराएं जल्द-मेयर काटजू
24-Jul-2022 3:19 PM
सडक़ व पचरी निर्माण कराएं जल्द-मेयर काटजू

रायगढ़, 24 जुलाई। शुक्रवार को मेयर जानकी काटजू कमिश्नर  संबित मिश्रा सहित निगम की टीम ने वार्ड क्रमांक 46 उर्दाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड की समस्याओं का जल्द समाधान करने और लोगों की सुविधाओं को देखते हुए नदी किनारे से मुख्य मार्ग तक सीसी सडक़ एवं पचरी निर्माण करने के निर्देश दिए। पुराना बस्ती से निरीक्षण शुरू हुआ। इस दौरान पैदल चलते हुए नदी किनारे तक गए। पार्षद रमेश भगत ने बस्ती में नहावन एवं अन्य कार्य होने पर नदी के घाट का उपयोग करने की बातें कही। इस पर उन्होंने वार्डवासियों की सुविधा को देखते हुए मुख्य मार्ग से नदी तक सीसी सडक़ एवं पचरी निर्माण की मांग की। इस पर कमिश्नर श्री मिश्रा ने संबंधित सब इंजीनियर से चर्चा की। सब इंजीनियर राठिया ने बताया कि यहां करीब 5 लाख के कार्य स्वीकृत है।

इस पर कमिश्नर श्री मिश्रा ने पार्षद निधि एवं महापौर निधि से उक्त कार्य को करने के निर्देश दिए। इसी तरह बस्ती के दूसरे छोर में स्थित नदी किनारे का भी निरीक्षण किया गया। यहां भी सडक़ निर्माण की मांग की गई,  जिसपर फंड की उपलब्धता रहने पर कार्य करने की बात मेयर जानकी काटजू ने कही। इसके बाद गांव के तालाब का निरीक्षण किया गया। पार्षद रमेश भगत ने तालाब से सडक़ के किनारे  रिटेनिंग वॉल व मिट्टी पाटने की मांग की। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी भरने से यह तालाब में आता है और इस कारण किनारे की मिट्टी के कटाव होने के कारण सडक़ टूटने की स्थिति में है। इसे देखते हुए मिट्टी पाटने अथवा रिटेनिंग वॉल और सडक़ के किनारे मरम्मत करने की आवश्यकता बताई गई। इसके बाद मुख्य चैक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चैक पर स्थित सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे की मरम्मत की मांग की गई। इस पर नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे के अधिकारियों से बात कर सडक़ मरम्मत कराने की बात कही गई। इसी तरह सडक़ किनारे स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण करने की मांग पार्षद श्री भगत ने की। इस पर बड़ी कंपनियों से बात कर कार्य को कराने की बात कही गई।  निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, सहायक अभियंता सूरज देवांगन, कांग्रेस नेता अमृत काटजू सहित निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news