रायगढ़

मशीन में साड़ी फंसने से महिला की मौत
25-Jul-2022 6:43 PM
मशीन में साड़ी फंसने से महिला की मौत

तेल मिल के ऑपरेटर पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जुलाई।
तेल मिल में काम करने के दौरान साड़ी फंस जाने से महिला कर्मचारी की अकाल मौत के मामले में तमनार पुलिस ने जांच उपरांत तेल मिल के आपरेटर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्व कर लिया है। तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम सरईटोला का परमेश्वर राठिया (48) ने कल थाना आकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि इसकी पत्नी उर्मिला राठिया (45) सुबह  9 बजे लगभग 30 किलो डोरी (महुआ बीज) का तेल निकलवाने बजरमुड़ा के अमरनायक के तेल मिल गई थी। दोपहर लगभग 1 बजे तेल मिल पड़ोसी गांव सरईटोला की चन्द्रवती तथा सरईडीपा के संतोष चौहान इसके घर जाकर बताये कि मशीन को संतोष प्रजा चला रहा था। तेल पेराई हो चुका था, महिलाएं मिल से निकलने वाली थीं, तभी घूमते हुए मशीन के एक्सल में उर्मिला की साड़ी फंस गई और  कई बार पटका गई। उर्मिला को काफी अंदरूनी चोंटे लगी है। मशीन के पास ही मृत हालत में पड़ी है, तब उनके साथ जाकर देखा। मर्ग इंटिमेशन कायम कर थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी.बंजारे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराये तथा गवाहों का कथन लिये। 

जांच में पाया गया कि ऑपरेटर संतोष प्रजा द्वारा मशीनरी सामान के देखरेख में उपेक्षा करने से चलते मशीन के एक्सल के पास सुरक्षा घेरा नहीं रहने के कारण उर्मिला (मृतिका) की साड़ी फंस गई, जिसमें घूमते हुये कई बार जमीन में गिरी, अंदरूनी चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई।

जो धारा 287, 304ए का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी संतोष प्रजा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news