गरियाबंद

जनप्रतिनिधियों व अधिकारी-कर्मचारी में सामंजस्य से योजनाओं लाभ का आम जनता तक पहुंचाने पर बल
26-Jul-2022 5:24 PM
जनप्रतिनिधियों व अधिकारी-कर्मचारी में सामंजस्य से योजनाओं लाभ का आम जनता तक पहुंचाने पर बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद , 26 जुलाई। 
जनपद पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन संपन्न हुआ।
सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव एवं सचिव संघ अध्यक्ष  अनुज ठाकुर ने अपने संबोधन मे कार्यक्रम का सराहना करते हुये कार्यक्रम आयोजन के लिए जनपद पंचायत को बधाई दी। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी/ कर्मचारी में आपसी सामंजस्य बिठाकर शासन प्रशासन की योजना का आम जनता तक लाभ पहुंचाने की दिशा काम करना है,।

अध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद ने सम्मेलन को संबोधन करते हुये मुख्यकार्यपालन अधिकारी के कार्य की प्रशंसा की। उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा सभी ग्राम पंचायतों मे स्वयं की स्रोतों की आय बढ़ाने की दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए, जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा समय सीमा मे कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने हेतु आग्रह किए।

जनपद पंचायत गरियाबंद के सीईओ करुण कुमार डहरिया इस कार्यक्रम में सहयोग करने पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की तारीफ़ की।
त्रिस्तरीय पंचायत राज अधिनियम मे ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत/जिला पंचायत, मे से ग्राम पंचायत  स्थानीय स्तर पर शासन/प्रशासन की योजनाओ के क्रियान्वयन का महत्वपूर्ण कड़ी है,  ग्राम पंचायत मे उपलब्ध शासक स्थान का चिह्नांकन कर आय बढ़ाने की दिशा मे पहल होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों मे बेहतर तालमेल से समस्त शासकीय योजनाओ का लाभ आमजन को मिले ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन राकेश साहू द्वारा किया गया एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news