जशपुर

हरेली के दिन भी हड़ताल पर अधिकारी-कर्मचारी, आंदोलन तेज करने की तैयारी, कल महारैली
28-Jul-2022 8:06 PM
हरेली के दिन भी हड़ताल पर अधिकारी-कर्मचारी, आंदोलन तेज करने की तैयारी, कल महारैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 28 जुलाई।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने सभी अधिकारी कर्मचारी को यह निर्देश दिया गया था कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान अपना बीमा अवश्य करा लें और  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले के समस्त किसानों का पंजीकृत ई-केवाईसी पूर्ण कराने का अंतिम तिथि दिनांक 31 जुलाई निर्धारित की गई है। केंद्रीय विद्यालय जशपुर के कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए पंजीकरण 30 जुलाई तक अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है। जबकि कर्मचारी अधिकारी सभी हड़ताल पर हैं।

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर चल रहे हड़ताल से जिले के सरकारी कार्यलयों में चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। पूरे प्रदेश भर में हरेली त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, लेकिन हरेली त्यौहार में कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर रहे। अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों और कर्मियों की अब भी हड़ताल जारी है। 29 जुलाई को जिला मुख्यालय में महारैली का आयोजन किया जाएगा।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में लिपिक वर्गीय संघ, शिक्षक संघ, पटवारी संघ, भृत्य संघ, राजपत्रित अधिकारी संघ, वन कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, सचिव संघ, महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक संघ, आरएमए एसोसियेशन, स्वास्थ्य संयोजक संघ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व निर्माण विभाग डिप्लोमा अभियंता संघ सम्मिलित हुए। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के उप प्रान्त संरक्षक विनोद गुप्ता ने कहा कि यह हम सब की व्यक्तिगत लड़ाई है। हमें डीए एवं गृह भाड़ा भत्ता का नुकसान हो रहा है।

यह कर्मचारियों के अस्तित्व की लड़ाई है। इसमें नुकसान सभी कर्मचारियों का हो रहा है। आंदोलन को विफल करने के लिए पूरी ताकत से प्रयास किया जा रहा है। लेकिन हमे इस आंदोलन को पूरी एकता से सफल करना है। इस आंदोलन को अपना आंदोलन समझना है।

विदित हो कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है, जबकि राज्य शासन 22 प्रतिशत दे रही है जो कि अन्याय है और मौलिक अधिकार का हनन भी।

 फेडरेशन के उप संयोजक उमेश राम प्रधान ने कहा कि लगभग सभी राज्यों ने अपने कर्मचारियों के लिए 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा की है किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य ही घोषणा नहीं किया।  यह समझ से परे है जबकि बढ़ती हुई महंगाई का आकलन कर उसी अनुपात में डीए देना नियम में एक अनिवार्य है।

काम बंद कलम बंद
उमेश प्रधान ने कहा कि केन्द्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं 7वें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दिलाने  4 चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया है, प्रथम चरण  30 मई को हड़ताल की नोटिस द्वितीय चरण 29 जून को अवकाश लेकर जिला ब्लॉक तहसील स्तरीय महारैली और तृतीय चरण में 25 से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेकर कलम बंद काम बंद हड़ताल चौंथा चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगा। उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार जशपुर जिले के समस्त कर्मचारी अधिकारी दिनांक 25 से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेकर धरना आंदोलन में शामिल होंगे, तथा 29 जुलाई को जिला मुख्यालय में महारैली का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news