रायगढ़

फिर सडक़ पर आया दंतैल
29-Jul-2022 5:08 PM
फिर सडक़ पर आया दंतैल

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हाथी की चहलकदमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जुलाई।
रायगढ़ शहर से महज 10 किलोमीटर दूर चिराईपानी में गुरूवार के तडक़े उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब सडक़ एक भारी भरकम दंतैल हाथी ने दस्तक दे दी। रायगढ़-खरसिया मार्ग में अचानक हाथी के आ जाने से इस मार्ग में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस दृश्य का वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो हुआ है जिसमें हाथी सडक़ में चहल कदमी करते हुए दिखाई दे रहा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपने दल से बिछड़ा एक दंतैल हाथी पिछले 4 से 5 दिनों से टीपाखोल के जंगलों में विचरण कर रहा था। सोमवार की रात यह दंतैल गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाने के बाद जिंदल एयरपोर्ट गेट के पास पहुंच गया था। इस दौरान वन विभाग के टीम के द्वारा काफी देर तक उस पर निगरानी रखी गई थी इस दौरान भी इस मार्गं में भारी वाहनों का आवागमन कुछ देर तक बाधित रहा। इस दौरान देर रात तकरीबन 3 बजे के आसपास यह हाथी वापस टीपाखोल के जंगलों में लौट गया था।

गुरूवार तडक़े साढ़े 4 बजे टीपाखोल से निकलकर यह जंगली हाथी सडक़ किनारे होते हुए चिराईपानी के पास पहुंच गया और काफी देर तक सडक़ किनारे विचरण करता रहा। जिससे इस मार्ग में वाहनों का परिचालन घंटो प्रभावित रहा। सडक़ में हाथी के आने का वीडियो फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसमें देखा जा रहा है कि सडक़ किनारे से निकलकर हाथी सडक़ में आता है और वहां सडक़ किनारे खड़े टेऊलर में बैठे कुछ लोगों के द्वारा हाथी का वीडियो भी बनाया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने यह दंतैल हाथी काफी देर तक यहीं सडक़ किनारे रहा और उसके बाद चिराईपानी नर्सरी की ओर आगे बढ़ गया है। इस क्षेत्र में हाथी आगमन के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिर भी अब इस मार्ग में आवाजाही करने से डरने लगे हैं। चूंकि दिन भर जंगलों में रह ने के बाद यह जंगली हाथी रात होते ही सडक़ किनारे या फिर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहा है जिससे यहां जनहानि होने की घटना बनी हुई है।  

पर्यटक भी हाथी आगमन से दहशत में
लंबे अर्से बाद टीपाखोल में जंगली हाथी के दस्तक से आसपास के गांवो सहित शहरवासी भी दहशत में आ गए हैं। चूंकि बरसात के दिनों में टीपाखोल और परसदा वाटर फॉल में शहरवासी भारी संख्या में यहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने यहां पहुंचते हैं। मगर इस क्षेत्र में अब हाथी के दस्तक से लोग यहां जाने से कतराने लगे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news