रायगढ़

घर-घर जाकरबूस्टर डोज लगा रही स्वास्थ्य टीम
29-Jul-2022 5:11 PM
घर-घर जाकरबूस्टर डोज लगा रही स्वास्थ्य टीम

रायगढ़, 29 जुलाई। कोविड टीके के दोनों को डोज को सबसे पहले लगाने का कीर्तिमान स्थापित कर चुका रायगढ़ जिला अब बूस्टर डोज को पूर्ण रू से लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सभी पीएचसी-सीएचसी के अलावा जरूरत के हिसाब से टीकाकरण केंद्र पूरे जिले में बनाए गए हैं। कभी कभी मांग के आधार पर ऐसे सेंटर्स की संख्या 300 से अधिक हो जाती है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई तक 18 से 59 आयु वर्ग में 9 लाख  लोगों को बूस्टर डोज लगना है जिसमें से अब तक 64,935 ने बूस्टर डोज लगवाया है। 12 से 14 आयुवर्ग में 75,219 लक्षित किशोरों में से 52,844 ने पहला और 28,577 ने दूसरा डोज लगवा लिया है। इसी तरह 15 से 17 आयुवर्ग में 93,352 किशोरों में से 60,531 ने पहला तो 41,202 ने दूसरा डोज लगवाया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल का कहना है आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 30 सिंतबर तक 18 से 59 आयुवर्ग के लोगों को कोविड टीके का बूस्टर डोज मुफ्त लगाने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है। जिसके तहत जिले में यथाशीघ्र बूस्टर डोज सभी लाभार्थियों को लगाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। वैक्सीनेशन सेंटर्स के अलावा विभाग घर-घर जाकर भी लोगों को टीका लगा रहा है। शहरी क्षेत्रों में वार्डवार तो ग्रामीण क्षेत्रों में गांव दर गांव घर-घर टीके लगाए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने कहारू च्च्जिले में अभी अधिकांश लोगों को बूस्टर डोज लगना बाकी है। कोविड संक्रमण भी रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में हमने वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज कर दी है। लोगों से अपील है कि वह टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीका जरूर लगवाएं। डोर-टू-डोर सुविधा भी हमने दी है लेकिन लोग केंद्र में लगवाएंगे तो टीकाकरण और जल्दी होगा। जिन वार्डों या ग्रामों में डोर-टू-डोर के सेशन प्लान हैं वहां के लोगों से अपील है कि लोग पहले से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एकत्रित रहें जिससे टीका लगाने वाली टीम ज्यादा लोगों को कवर कर सके। हमें समय पर बूस्टर डोज से पूर्ण टीकाकृत होने वाला जिला बनना है जिससे हम कोविड के संभावित खतरे से सुरक्षित रह सकें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news