रायगढ़

ओडिशा से गांजा तस्करी, एक पकड़ाया
30-Jul-2022 4:44 PM
ओडिशा से गांजा तस्करी, एक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जुलाई।
छ.ग.-ओडिशा सीमा पर कल एक और गांजा तस्कर 4 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गांजा तस्कर सागर मध्यप्रदेश का रहने वाला है जो अवैध बिक्री के लिये गांजा सागर (एमपी) ले जा रहा था, जिसे डोंगरीपाली पुलिस ने मेन रोड में घेराबंदी कर पकड़ा।

कल सुबह थाना प्रभारी डोंगरीपाली को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक काला रंग के मोटर सायकल में एक व्यक्ति गांजा लेकर सोहेला ओडिशा से बरमकेला की ओर जाने वाला है। थाना प्रभारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर अपने स्टाफ के साथ मेन रोड बिरनीपाली बेरियर के आगे पहुंचकर घेराबंदी किया कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति एक काला रंग का मोटर सायकल वाहन क्रमांक एमपी 15 एमएन 4577 में सवार होकर बिरनीपाली बेरियर के आगे आते दिखा, जिसे मेन रोड में घेराबंदी कर रोका गया, मोटर सायकल में सवार व्यक्ति का नाम मुकुन्दी लाल विश्वकर्मा(46) केरवाना थाना बहेरिया जिला सागर (मप्र) का रहने वाला बताया, जिसके मोटर सायकल के हैंडल पर टंगे कपड़े के थैला के अंदर 4 पैकेट गांजा रखा हुआ मिला, जिसकी जब्ती कर आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई  किया गया है।

रेड कार्रवाई में आरोपी से तस्करी किया जा रहा गांजा 4 किलो कीमती 40,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक काला रंग का मोटर सायकल वाहन क्रमांक एमपी 15 एमएन 4577 कीमती करीबन 30.000 जुमला 70,000 रूपये का मशरूका जप्त कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news