रायगढ़

जंगली हाथी पहुंचा पर्यटक स्थल रामझरना के करीब
30-Jul-2022 4:57 PM
जंगली हाथी पहुंचा पर्यटक स्थल रामझरना के करीब

डीएफओ के आदेश के बाद पर्यटकों के लिए बंद हुआ ईको पार्क रामझरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जुलाई । 
पिछले हफ्ते भर से अधिक समय तक अपने दल से बिछड़े एक जंगली दंतैल के रायगढ़-खरसिया मार्ग में विचरण करने की खबर से ही इस क्षेत्र के लोगों में दहशत का महौल निर्मित हो गया है। आलम यह है कि इस मार्ग से गुजरने वो राहगिर भी अब डरने लगे हैं। इस क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक अब इस कदर बढ़ गया है कि रायगढ़ डीएफओ के आदेश से आगामी आदेश तक ईको पार्क रामझरना में पर्यटकों की एंट्री यहां पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत 23 जुलाई से रायगढ़ वन मंडल में अपने दल से बिछडक़र एक दंतैल जंगली हाथी ने यहां दस्तक दी है। लंबे अर्से बाद गजराज के यहां आगमन के बाद इस क्षेत्र के ग्रामीण दहशत के साये में जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। गजराज के द्वारा यहां थोडा बहुत नुकसान पहुंचाया भी गया है। दिन भर जंगलों में रहने के बाद बीच-बीच में सडक़ों में आकर गजराज स्वयं ही लोगों को अपनी उपस्थिति से अवगत कराते रहा है। गुरूवार के तडक़े जहां चिराईपानी के सडक़ में यह जंगली हाथी आ गया इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हाथी का वीडियो फुटेज कैद भी हुआ। साथ ही वहां उपस्थित लोगों ने हाथी का यह वीडियो अपने-अपने मोबाईल में कैद भी किया। इसके बाद यह जंगली हाथी चिराईपानी के नर्सरी की ओर रूख कर गया था।

वन विभाग के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह यह हाथी देलारी के जंगलों में पहुंच गया, जहां इस हाथी के द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया। इस क्षेत्र में हाथी आमद की सूचना के बाद यहां के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। रायगढ़ जिला एक लंबे अर्से से जंगली हाथी के आतंक से जूझ रहा है, और आज तलक जंगली हाथी और मानव के बीच द्वंद्व जारी है और इस द्वंद्व में जहां सौ से अधिक जंगली हाथियों की मौत हो चुकी है वहीं इसके दोगुने की संख्या में हाथी के हमले से ग्रामीणों ने भी अपनी जान गंवाई हैं।

रायगढ़ वन मंडल में एक लंबे अर्से बाद जंगली हाथी की आमद के बाद जहां ग्रामीण सर्तक हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर रायगढ़ वन मंडल में एक अकेले जंगली हाथी के पल-पल की मूवमेंट से विभागीय कर्मचारियों के द्वारा लोगों को रूबरू कराया जा रहा है। इस बीच वन विभाग की टीम रिहायशी इलाकों में हाथी दिखने पर लोगों को हाथी से दूरी बनाए रखने लोगों को हिदायत दी जा रही है। ताकि रायगढ़ वन मंडल में हाथी के हमले से कोई जनहानि की घटना घटित न हो।
रायगढ़ वन मंडल के डीएफओ ने भी शुक्रवार को रायगढ़ वन मंडल में हाथी की आमद की सूचना के बाद रायगढ़ जिले के सबसे चर्चित पर्यटक स्थल रामझरना में आमजन की सुरक्षा हेतु यहां पर्यटकों की एंट्री पर आगामी आदेश तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। ताकि भविष्य में हाथी के आतंक से इस क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई जनहानि की घटना घटित न हो।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news