रायगढ़

शादी के झूठे दिलासे में फंस कर युवती ने दी थी जान, प्रेमी बंदी
30-Jul-2022 4:57 PM
शादी के झूठे दिलासे में फंस कर युवती ने दी थी जान, प्रेमी बंदी

रायगढ़, 30 जुलाई। युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फांसने के बाद शादी से इंकार कर देने के बाद युवती के द्वारा क्षुब्ध होकर फांसी लगा लेने के मामले में जांच उपरांत पुलिस ने कथित प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने का अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल करा दिया है।

घटना के संबंध में 13 जनवरी को मृतका के चचेरे भाई ने युवती (22 वर्ष) के द्वारा पेड़ में फांसी लगाकर  आत्महत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच दौरान मृतका के परिजनों ने बतायी कि युवती कॉलेज छात्रा थी। घर में रहकर पढ़ाई करती थी, बीच बीच में कॉलेज जाती थी।

30 नवंबर 2021 को लडक़ी कॉलेज फार्म भरने जा रही हूं, कहकर निकली और शाम तक वापस नहीं आई। घरवाले पता किये तो रायगढ़ अस्पताल में हूं कहकर मोबाईल फोन स्वीच ऑफ कर दी। छ: दिन बाद पता चला कि लडक़ी संजय पैंकरा के साथ जशपर जिले के गांव में है जिसे उसका भाई जाकर गांव लाया।

लडक़ी घरवालों को बताया कि संजय पैकरा उसे जबरजस्ती रायगढ़ कोर्ट ले जाकर शादी के लिये आवेदन दिया है। लडक़ी के घरवालों को अतिरिक्त कलेक्टर रायगढ़ ( विवाह अधिकारी) से न्यायालय उपस्थित होने का नोटिस मिला। लडक़ी का पिता न्यायालय जाकर आपत्ति किया कि लडक़ी को और पढ़ाना चाहता है तथा लडक़ी का घरेलू सामाजिक रीति रीवाज से शादी कराना चाहते हैं। पांच जनवरी को लडक़ी का पिता संजय के साथ उसकी लडक़ी की शादी के लिये संजय के रिश्तेदार के घर गया था जहां संजय को बातचीत के लिए बुलाया, किन्तु संजय नहीं आया। दो दिन तक लडक़ी का पिता वहां रूका रहा। संजय अपने रिश्तेदार को नहीं आउंगा बोला और नही आया जिससे लडक़ी का पिता अपने गांव वापस आ गया। इस बात की जानकारी युवती को होने पर काफी दुखी होकर 13 जनवरी को पेड में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी संजय पैकरा को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news