रायगढ़

गांजा तस्करी के 3 मामले, 22 किलो गांजा व 3 दुपहिया जब्त
30-Jul-2022 5:06 PM
गांजा तस्करी के 3 मामले, 22 किलो गांजा व 3 दुपहिया जब्त

रायगढ़, 30 जुलाई। कल डोंगरीपाली पुलिस के साथ ही बरमकेला पुलिस द्वारा गांजा रेड की तीन कार्रवाई किया गया जिसमें एक मोटर सायकल, दो स्कूटी तथा 22 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया है, वहीं  जूटमिल पुलिस द्वारा युवक मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते युवक को ओडिशा रोड़ गढउमरिया के पास नाकेबंदी कर पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पटेल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम चांटीपाली दुर्गा मंदिर के पास मुखबिर सूचना पर गांजा रेड कार्रवाई कर दो आरोपी गुरुदयाल गुप्ता व साजन बर्मन दोनों निवासी मध्यप्रदेश को 10 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। दोनों युवक मोटरसाइकिल में गांजा लेकर मध्य प्रदेश कटनी जा रहे थे। आरोपी गुरूदयाल गुप्ता (35), साजन बर्मन (220 दोनों निवासी सिनगौडी म.प्र. से कुल 10 किलो गांजा कीमत 80,000 और एक नया नंबर काले रंग का  बाइक कीमत 1,20,000 की जब्ती कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

वहीं मुखबिर सूचना पर शराब रेड़ कार्रवाई करने बरमकेला टीआई एल.पी. पटेल ग्राम चांटीपाली और माल्दा के बीच जंगल में घेराबंदी किया गया था। गांजा तस्कर पुलिस की घेराबंदी को भांपकर वाहन छोडक़र जंगल में भाग गये। पुलिस टीम जंगल में सर्चिंग किया गया नहीं मिले। गांजा तस्करों के बिना नंबर टीवीएस स्कूटी तथा होंडा एक्टिवा में 6-6 किलो गांजा बरामद हुआ है। थाना बरमकेला में दोनों स्कुटी वाहन के चालकों पर पृथक-पृथक धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है। दोनों अज्ञात वाहन चालकों से 12 किलो गांजा कीमत 96000 तथा दोनों स्कूटी कीमत 170000 का जब्त किया गया है। टीआई एल.पी. पटेल के साथ गांजा रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सोनसाय यादव, आरक्षक विजय यादव, अशोक पटेल, खिरोद भोय, चित्रसेन देवांगन की अहम भूमिका रही है।

इसी क्रम में शुक्रवार की शाम जूटमिल क्षेत्र में मुखबीर सूचना पर ओडिशा गढ़उमरिया मेन रोड रोड पर जूटमिल पुलिस आरआर एनर्जी फैक्टरी के सामने नाकेबंदी कर मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट्स में ओडि़शा से गांजा लेकर आ रहे युवक को रोके युवक ललित निषाद के कब्जे से जूटमिल पुलिस द्वारा 850 ग्राम गांजा कीमत 4000 बरामद किया गया है। आरोपी ललित निषाद (36) कोर्रा थाना सरिया गांजा बिक्री करने लाना बताया।  
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news