रायगढ़

थानेदार पर एनटीपीसी के पक्ष में दबाव बनाने का आरोप
31-Jul-2022 5:03 PM
थानेदार पर एनटीपीसी के पक्ष में दबाव बनाने का आरोप

कलेक्टर व एसपी से कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जुलाई।
एनटीपीसी प्रभावित गांव लारा के ग्रामीणों ने पुसौर थानेदार की कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर एनटीपीसी के पक्ष में दबाव डालने और पुलिस केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि लारा गांव वासियों को बीच बस्ती से एनटीपीसी के फ्लाईऐस परिवहन पर आपत्ति है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं। लेकिन पुसौर थानेदार के द्वारा एनटीपीसी के पक्ष में लारा में आकर जबरन हस्ताक्षर कराया गया। अनापत्ति के लिए बार बार थाना प्रभारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। ग्रामीणों से जबरन अनापत्ति के लिए हस्ताक्षर कराने 25 एवं 26 जुलाई को लारा गांव में आकर षड्यंत्र किया गया और हस्ताक्षर नहीं करने पर पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी।  ग्रामीणों ने बताया कि भारी वाहन से फ्लाई ऐश का परिवहन बस्ती अंदर से होगा और गांव का बस्ती वाला रोड संकरा होने से कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से लारा गांव से फ्लाई ऐश परिवहन की अनुमति नही देने के साथ साथ पुसौर थाना प्रभारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news