रायगढ़

चोरी, लूट के तीन मामले, चार गिरफ्तार
31-Jul-2022 5:05 PM
चोरी, लूट के तीन  मामले, चार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जुलाई।
शहरी क्षेत्र में चोरी, लूट के तीन अलग-अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।

मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा आज दोपहर मुखबिर सूचना पर सतीगुड़ी चौक के पास एक संदिग्ध युवक को मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते वक्त पकड़ा गया है, पूछताछ में संदिग्ध युवक अपना नाम शिवा बरेठ निवासी राजीवनगर का रहने वाला बताया। शिवा बरेठ से बेच रहे मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर बीते रात्रि करीब 1 बजे राजीवनगर कोतरारोड़ के पास बाइक सवार लडक़े के जेब से मोबाइल और 300 को लूट कर अपनी स्कूटी से भाग जाना और लूट के रकम से 200 को खर्च कर देना बताया। जिस पर आरोपी शिवा बरेठ को उसके घर ले जाकर उसके मेमोरेंडम पर लूट का सैमसंग मोबाइल, नकद 100 तथा लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी लाल रंग जप्त किया गया है। लूट की घटना की रिपोर्ट पीडि़त ओमप्रकाश चैहान (18 साल) राजीवनगर बीते रात्रि अपने दोस्त की पार्टी मनाकर घर जाते समय एक लडक़े द्वारा लूटपाट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। आरोपी को लूट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।  

सेट्रिंग प्लेट चोरी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार
प्रात: पेट्रोलिंग दौरान कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा जोगीडीपा शिव मंदिर के पास प्लास्टिक बोरी में भरकर लोहे का सेट्रिंग प्लेट ले जा रहे वोट लाल सारथी और अनीष एक्का को मुखबिर सूचना पर हिरासत में लिया गया जो दो चोरी की सेट्रिंग प्लेट लेकर जा रहे थे । दोनों आरोपी वोट लाल सारथी (25) एवं अनीष एक्का (22) जोगीडीपा थाना कोतवाली से लोहे का सेंटरिंग प्लेट कीमती करीब 2000 रूपये की जब्ती कर आरोपियों पर धारा 41(1़4) 379 की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।
तालाब के पास झडिय़ों में मिली चोरी की बाइक, आरोपी बंदी
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को मुखबिर से मिली सूचना पर पूछापारा इंदिरा नगर तालाब के पास संदेही सुरतिक सारथी को हिरासत में लिया गया। मुखबिर से सुरतिक सारथी सारथी के पास चोरी की मोटरसाइकिल होने की सूचना मिली थी। सुरतिक सारथी से पूछताछ करने पर चांदनी चैक छोटे हटरी शनि मंदिर के पास से दो दिन पहले (29 जुलाई) को बाइक चोरी कर तालाब के किनारे झाडिय़ों पर छुपाकर रखना बताया। आरोपी के मेमोरेंडम पर चोरी की मोटरसाइकिल सिलवर कलर जब्ती किया गया है। बाइक चोरी के संबंध में कल थाना कोतवाली में यशवंत थवाईथ निवासी चांदनी चैक छोटे हटरी शनि मंदिर के द्वारा घर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। आरोपी सुरतिक सारथी (19) थाना चंद्रपुर जिला जांजगीर चाम्पा हाल मुकाम पूछापारा इंदिरानगर थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ को बाइक चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news