रायगढ़

एकजुट होकर एवं सहयोग से कार्य करने सफलता मिलती है-यादव
31-Jul-2022 8:13 PM
एकजुट होकर एवं सहयोग से कार्य करने सफलता मिलती है-यादव

खरसिया,  31 जुलाई। रमन यादव,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शाखा खरसिया का 30 जून को अधिवार्षिकी—पूर्ण होने पर 30 जुलाई को संगठन द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजन कर सम्मानित किया गया।

रमन यादव ने कार्य अनुभव को याद करते हुए कहा - सभी को एक जुट होकर एवम सहयोग से कार्य करने सफलता निश्चित मिलती है।

पंडित दिन दयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन ,टाउन हाल खरसिया मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीआर यादव (प्रांतीय संरक्षक, पूर्व प्रांताध्यक्ष ,छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीयकर्मचारी संघ)अध्यक्षता श्री मती राधा सुनील शर्मा,(अध्यक्ष नपा  खरसिया) विशिष्ट अतिथि गण गणेश चंद्रा ( नव निर्वाचित प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) , सुंदर सिंह ठाकुर,(पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष,) आनंद भारती (पूर्व प्रांतीय सचिव,) एल एन पटेल ,(विकास खंड शिक्षा अधिकारी खरसिया) डॉ. डीपी  पटेल (,शिशु रोगविशेषज्ञ खरसिया) , शेख कलीमुल्लाह (जिलाध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय कर्म. संघ जिला - रायगढ़) विशेष आमंत्रित अतिथि  राधेलाल भारद्वाज ,(जिलाध्यक्ष -नवीन जिला - सक्ती)  गोपाल नायक ,(, पूर्व जिलाध्यक्ष -रायगढ़) धर्मेन्द्र बैस (,पूर्व जिलाध्यक्ष रायगढ़,) विकास चौबे (अध्यक्ष तहसील शाखा -, मालखरौदा)तथा गिरिजा शंकर शुक्ला (उप प्रांताध्यक्ष ,-संयुक्त शिक्षक संघ) प्रदीप साहू( बीआरसीसी) थे।

साथ ही राम किशुन आदित्य,(पूर्व उपाध्यक्ष नपा खरसिया) अभय मोहंती, नेत्रानंद पटेल, सुखदेव डन सेना,पार्षद स्वेता सुनील विश्व कर्मा, शकुंतला परीक्षित राठौर, सन्यासी मेहर, हरेराम चंद्रा,गोवर्धन ठाकुर, संतोष राठौर हरिशंकर दर्शन, सहित सभी पार्षद गण, अतिथि के रूप में विराजमान थे।
इसके पूर्व  रमन यादव को आमंत्रित अतिथियों के संग विश्राम गृह खरसिया से कर्मा नृत्य और आतिशबाजी के साथ  भव्य जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल लाया गया।

स्वागत भाषण मानसाय यादव, (जिला उपाध्यक्ष)के द्वारा दिया गया।  रमन यादव के जीवन परिचय एवम अभिनंदन पत्र, का वाचन गुलाब कंवर कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ खरसिया) के द्वारा किया गया,साथ ही उनके व्यक्तित्व,शैक्षिक,तथा संगठनात्मक कार्यों के बारे में प्रकाश डाला गया।

तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा उद्बोधन दिया गया। अतिथियों ने कर्मचारी हित एवम संगठन के प्रति समर्पित उनका अहम योगदान की भूरि -भूरि प्रसंशा की। श्री पी आर यादव( पूर्व , प्रान्त अध्यक्ष), ने रायगढ़ जिले के कर्मचारियों की एकता संगठनात्मक सक्रियता को एक मिशाल बताया, ऊर्जावान एवम नेतृत्व क्षमता की तारीफ की।साथ ही रमन यादव के योगदान को प्रेरणा दायक बताया।

रमन यादव ने अपने वक्तव्य में कार्य अनुभव को याद करते हुए कहा - सभी को एक जुट होकर एवम सहयोग से कार्य करने सफलता निश्चित मिलती है। सभी अतिथियों के उपस्थिति में खरसिया के नए तहसील अध्यक्ष के रूप नवीन विश्व कर्मा को नामित कर उद्घोषणा की गई।सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उद्बोधन के बाद संगठन की ओर से रमन यादव को शाल, श्री फल,अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह,अभिनंदन पत्र से भव्य सम्मान किया गया।साथ ही मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद सभाकक्ष में उपस्थित उनके चाहनेवालों ने उन्हें स्मृति चिन्ह आदि भेंट स्वरूप प्रदान किए।संगठन से जुड़े पदाधिकारी सदस्यों जो सेवा निवृत हो चुके हैं उन्हें भी मंच पर संगठन की ओर से शॉल श्री फल देकर सम्मानित किया गया ,उनमें श्रीमती प्रभा उइके, बाबूलाल यादव, सीपी भारद्वाज, पुरषोत्तम यादव,हैं।

सम्मान कार्यक्रम के भव्य एवम सफल आयोजन हेतु संगठन के पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने अपना अहम योगदान दिए उनमें प्रमुख श्री मानसाय यादव(जिला उपाध्यक्ष) श्री गुलाब कंवर,,(,कार्यकारी अध्यक्ष)श्री हीरालाल मेहर,(उपाध्यक्ष)श्री देवीराम राठौर(उपाध्यक्ष)श्री रामकुमार यादव(,कोषाध्यक्ष) श्री आनंद श्री वास (सलाह कार) श्री ध्रुव कुमार साहू(वरिष्ठ उपाध्यक्ष /सचिव) श्री चंद्र कांत नायक,(ब्लाक अध्यक्ष)श्री बृजेन्द्र राठौर,(ब्लाक उपाध्यक्ष)संजू पाण्डेय (सचिव)नवीन विश्वकर्मा,(नामित अध्यक्ष)दीपक बघेल(कार्यालयीन सचिव)विजय पांडेय,(वि0 खंड उपा 0)रमा कांत पांडेय (वि0 खंड सचिव)त्रिनाथ दर्शन,(कार्य 0सचिव,) खिलावन बंजारे,(संगठन सचिव)दिगम्बर पटेल(संगठन सचिव,)परमेश्वर गबेल (वि ख उपाध्यक्ष)रमेंद्र उरांव,,(उपा 0)मोहत राम चंद्रा (वरिष्ठ कार्य0).कार्य कारिणी राज कुमार सारथी,रतिराम राठिया,कीर्तन सिंह सिदार,छेदी लाल कंवर,दिगेश्वर यादव,विश्व कर्मा राठिया, श्री मती निशा पटेल, श्री मती, क्रेसेंसिया लकड़ा,श्री मती प्रिस्का तिर्की का योगदान रहा है। साथ ही श्री पंचराम यादव, श्री लाकेश्वर राठौर, श्री शोभा सिंह राठिया ने सहयोग दिया।

सम्मान कार्यक्रम में नोहर साय गबेल (अध्यक्ष शिक्षक संघ) श्री दिनेश घृत लहरे, (उप प्रांताध्यक्ष शिक्षक एसो सियेशन )श्री कामता शर्मा (पूर्व बी आर सी सी) श्री महेश्वर राठौर,(अध्यक्ष शिक्षक फेडरेशन) श्री दीन बंधु जायसवाल( अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ) श्री मती गीता जयसवाल (महिला प्रकोष्ठ प्रभारी कर्मचार अधिकारी फेडरेशन)श्री पुरषोत्तम दर्शन,(अध्यक्ष छ 0 ग0 प्र0 लिपिक वर्गीय संघ,)प्रवीण चतुर्वेदी,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्री केशव गबेल श्री रामावतार पटेल (अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग),सीताराम यादव,अशोक राठौर,सहित कई कर्मचारी नेता कार्यक्रम में उपस्थित थे।विकास खंड खरसिया के शिक्षक शिक्षिका,अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन भाई मानसाय यादव ,गुलाब कंवर के द्वारा किया गया।आभार विकास खंड अध्यक्ष श्री चंद्रकांत नायक द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news