रायगढ़

क्रशर चौकीदार पर प्राणघातक हमला, 3 गिरफ्तार
31-Jul-2022 8:15 PM
क्रशर चौकीदार पर प्राणघातक हमला,  3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया,  31 जुलाई।
क्रशर के चौकीदार पर राड, डंडा से लैस होकर प्राणघातक हमला करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस के अनुसार  प्रार्थी हिमांशु अग्रवाल (27) स्टेशन रोड खरसिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बकेली ग्राम में स्थित क्रशर में लूट करने के नियत 29 जुलाई की रात्रि में भूषण सिदार, अनिल यादव व पुष्पेन्द्र सिदार राड़, डण्डा से लैस होकर क्रशर में घुसकर चौकीदार पुरूषोत्तम भारद्वाज पर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोंट पहुंचाकर मोबाईल व ट्रैक्टर के बैटरी को लूट कर ले गये है।

जिस पर थाना खरसिया में आरोपी अनिल यादव, भूषण सिदार, पुष्पेन्द्र सिदार निवासी बकेली के विरूद्ध  धारा 307, 394, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया तथा थाना प्रभारी खरसिया द्वारा पुरुषोत्तम भारद्वाज  (22 वर्ष) सलिहाभांठा थाना करतला जिला कोरबा का डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर प्रार्थी हिमांशु अग्रवाल के निशानदेही पर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल से आहत के खून लगे कपडा गमछा, घटना में प्रयुक्त लोहा के पाईप व खून आलूदा मिट्टी, सादी मिट्टी को जब्त कर गवाहो का कथन दर्ज किया गया तथा आरोपी भूषण कुमार सिदार (25) बकेली के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर घटना स्थल से लूट किये एक बैटरी कीमत 7000 / रू. व आरोपी के खून लगे टी शर्ट को जब्त किया गया।

आरोपी अनिल यादव (24 वर्ष) के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक बांस के डण्डा व खून लगे पीला रंग टीशर्ट तथा आरोपी पुष्पेन्द्र सिदार (22) बकेली के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर लूट किये आहत के मोबाईल किमती 10000/ रू. को जब्त कर आरोपी भूषण कुमार सिदार, अनिल यादव,  पुष्पेन्द्र सिदार निवाली बकेली थाना खरसिया जिला रायगढ़  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news