रायगढ़

गाज से ट्रांसफार्मर जला, पेयजल समस्या से जूझ रहे साल्हेओनावासी
01-Aug-2022 8:24 PM
गाज से ट्रांसफार्मर जला, पेयजल समस्या से जूझ रहे साल्हेओनावासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अगस्त।
साल्हेओना बस्ती में लगे 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर गत दिवस आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने के कारण खराब हो चुकी है। इसके कारण बस्ती के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। 

चंद दिनों पूर्व ही ट्रांसफार्मर खराब हुआ था जिसे विद्युत विभाग की उदासीन रवैए के कारण चार-पांच दिनों के अंतराल में काफी जद्दोजहद के बाद बदला गया था। जो एक बार फिर आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद खराब हो चुका है।

लिहाजा एक तरफ बारिश और उमस भरी मौसम के फलस्वरूप यहां डायरिया मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विद्युत कटौती के पश्चात पेयजल की विकराल समस्या लोगों के जी का जंजाल बन चुका है। 

पूरा गांव ट्यूबवेल पर ही आश्रित
रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत बड़े गांवों में से एक है ग्राम साल्हेओना है फिर भी यह गांव चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सौतेले व्यवहार के कारण आज पर्यन्त तक हर घर नल जल योजना से वंचित हैं। यहां कि भू जलस्तर काफी नीचे होने के कारण यहां एक भी हेण्डपंप संचालित नहीं हो पाता लिहाजा पूरा का पूरा गांव पेयजल के लिए ट्यूबवेल पर ही आधारित है। वरन अब देखना होगा कि बिजली विभाग इस समस्या का निराकरण कब तक कर पाती है।

नहीं है लाईनमैन की व्यवस्था
महज कुछ दिन पूर्व ही यहां पदस्थ लाईनमैन शिवकुमार जांगड़े का स्थानांतरण नगर पंचायत सरिया कर दिया गया है लेकिन उनके स्थान पर विभाग द्वारा अब तक नया लाईनमैन की पदस्थापना नहीं किया जाना समझ से परे है। इसी वजह से विद्युत समस्या के साथ-साथ पेयजल की समस्या बस्ती में विकराल रूप धर चुकी है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news