रायगढ़

अफसर बनकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
01-Aug-2022 9:14 PM
अफसर बनकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 अगस्त।
अपने आपको मंत्रालय के अफसर का करीबी और क्राईम ब्रांच का अफसर बताते हुए नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए रिमांड पर भेज दिया है। 

कल थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में नावापारा छाल निवासी सनद कुमार सिंह उसकी बेटी को फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर चन्द्रनगर चक्रधरनगर रायगढ़ निवासी अनंत राम सिदार द्वारा 3,50,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ आरोपी के घर जाकर छापेमारी किया गया और तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। थाने में अपराध के संबंध में अनंत सिदार से पूछताछ करने पर करीब 6 माह पहले रिपोर्टकर्ता सहित कई और लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर रूपये लेना स्वीकार किया जिसे खर्च कर देना बताया, आरोपी को पुन: उसके घर ले जाकर उसके घर की विधिवत तालशी ली गई, जहां दो कागज मिले जिसे 13 लोगों के नाम और उनसे लिये गये रूपयों का हिसाब  लिखा हुआ है जिसे जप्त किया गया है।

आरोपी अनंत राम सिदारउम्र 60 वर्ष निवासी केलो विहार चंद्रनगर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ अपने मेमोरेंडम बयान में बताया कि वह लोगों को  पुलिस विभाग में सूबेदार, हॉस्टल अधीक्षक एवं बाल विकास में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगाने के लिए प्रार्थी व अन्य लोगों से अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी होना और सभी विभागों में अच्छी जान पहचान बताकर धोखा देना लिया था जबकि न वह क्राईमब्रांच अधिकारी है और न ही उसकी मंत्रालय या कहीं किसी आफिस में पहचान। आरोपी अनंत कुमार सिदार को धोखाधड़ी (धारा 419,420) के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता पाये जाने पर उन पर भी विधि सम्मत कार्यवाही किया जावेगा।

कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया, उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, महिला आरक्षक प्रतीक्षा मिंज की अहम भूमिका रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news