रायगढ़

10 मवेशियों को बूचडख़ाने ले जाते पशु तस्कर पकड़ाया
01-Aug-2022 9:21 PM
10 मवेशियों को बूचडख़ाने ले जाते पशु तस्कर पकड़ाया

रायगढ़. 1 अगस्त। कोतरारोड़ पुलिस ने मुखबिर सूचना पर आज कलमी रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन में कृषिधन मवेशियों को भरकर बूचडख़ाने ले जा रहे पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 

पिकअप के डाला अंदर बगैर दाना पानी 10 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक रखा गया था, पिकअप वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम शमशेर अली पिता शफीक शाह उम्र 34 वर्ष सा0 टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ.ग.) का रहने वाला बताया और वाहन के डाला में रखे दस नग मवेशी को चपले से पिकअप क्रमांक जेएच -01 बीडी 9031 में लोड कर अपने साथी बिलाला खान और इजहार खान दोनों  निवासी टांगरटोली के साथ  मिलकर मवेशियों को जशपुर, झारखण्ड ले जाना बताया। आरोपी पिकअप चालक उनके दो साथियों को पुलिस की घेराबंदी के पहले पुलिया के पास वाहन से उतरकर भाग जाना बताया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में धारा छत्तसगढ़ कृषि परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशुक्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 पंजीबद्ध कर आरोपी शमशेर अली  के कब्जे से 10 नग मवेशी और एक सफेद रंग का पीकप  को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर  रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news