रायगढ़

महानदी में तैरती हुई मिली दो लाशें, पत्थर से बांधकर फेंका था
02-Aug-2022 9:27 AM
महानदी में तैरती हुई मिली दो लाशें, पत्थर से बांधकर फेंका था

दोहरे हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 अगस्त। रायगढ़ जिले के सूरजगढ़ पुल के पास आज दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब आसपास के लोगों ने महानदी में दो अज्ञात लोगों की तैरती हुई लाश देखी। घटना की सूचना के बाद सरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई है। 

पुलिस ने जब दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला तो दोनों के हाथ व पैर तथा गले में रस्सी बंधी हुई थी और इन दोनों को पत्थर से बांधकर शवों को पानी में फेंकने की पुष्टि हुई है जिसके चलते मामला हत्या का लग रहा है जिसकी जांच शुरू हो गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पुल सूरजगढ़ के पास दो अज्ञात लोगों की नदी में तैरती हुई लाश देखी गई। आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना सरिया थाने में दी। जिसके बाद सरिया थाना प्रभारी कमल पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरिया थाना प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि नदी में दो लोगों की तैरती हुई लाश मिली है। दोनों की उम्र करीब 35 से 40 साल के आसपास होगी। मृतक कौन हैं, कहां के हैं इसकी जांच की जा रही है। सरिया थाना प्रभारी कमल पटेल के अनुसार मृतकों के पास से कोई भी पहचान संबंधी कागजात या अन्य सामान बरामद नही हुआ है जिसके चलते दोनों की शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है।

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, चूंकि दोनों शवों के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उनको हत्या के बाद पत्थर से बांधकर महानदी में फेंका गया था। उनका यह भी कहना है कि दोनों शव एक दो दिन पुरानी है इसलिये मौके पर ही डाक्टर को बुलाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news