रायगढ़

केसरवानी महिला सभा का प्रदेश स्तरीय सावन महोत्सव
02-Aug-2022 4:14 PM
केसरवानी महिला सभा का  प्रदेश स्तरीय  सावन महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अगस्त ।
छग प्रदेश केसरवानी महिला सभा द्वारा छग प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में एक दिवसीय सावन महोत्सव का आयोजन छग महिला सभा की प्रदेशाध्यक्ष  विभा विजय केसरवानी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समन्वय प्रदेश महामंत्री श्रीमती आरती राजेश गुप्ता द्वारा एवं मनमोहक एवं मनोरंजक ढंग से कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष  श्रीमती प्रतिभा कृष्ण कुमार सारंगढ़ द्वारा किया गया। सावन उत्सव कार्यक्रम में मुंगेली के श्रीमती ज्योति संजीव गुप्ता छग केसरवानी सावन सुंदरी चुनी गई। सावन सुंदरी कार्यक्रम के तहत प्रदेश के समस्त नगर ग्राम सभा की बहनों के द्वारा हरित श्रृंगार में अपनी अपनी एक फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी गई,जिस पर केसरवानी प्रदेशाध्यक्ष अशोक केसरवानी द्वारा चिट निकाल कर सावन सुंदरी घोषित किया गया। जिसमें महिला सभा संरक्षक श्रीमती मनीषा , प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना, संगठन मंत्री शुभांगी प्रीति गुप्ताबिलासपुर महिला सभा नगर अध्यक्ष श्रीमती संगीता राजेश केसरवानी, एवं महामन्त्री श्रीमती रंजीता की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम संचालक श्रीमती प्रतिभा ने छह चरणों मे सावनी अंताक्षरी प्रारम्भ किया। जिसका प्रारम्भ प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती विभा द्वारा गणेश वंदना से किया।
सावनी अंताक्षरी के शब्द राउंड में सुधा निर्मल गुप्ता धमधा, शिखा जांजगीर(दो बार), दीपा  सरसीवा, आभा  सारंगढ़, अर्चना  बिलासपुर विजेता रही। सीन राउंड में  शिप्रा गुप्ता देवकर, जयश्री चांपा,अर्चना बिलासपुर, नेहा शिवरीनारायण विजेता रहीं। भागम भाग राउंड में प्रथम आभा सारंगढ़ एवं द्वितीय भावना केसरी कवर्धा रहीं। हरित श्रृंगार राउंड में प्रथम ज्योति गुप्ता बिलासपुर एवं द्वितीय मंजुला केसरवानी सारंगढ़ रहीं। सावन की मेहंदी राउंड में प्रथम सोनाली भाटापारा एवं द्वितीय सीमा धमधा रहीं। अंतरा राउंड में मनीषा बिलासपुर, नेहा शिवरीनारायण,रजनी बलौदा बाजार विजेता रहीं। 

महिला सभा द्वारा सफल सावनी उत्सव कार्यक्रम हेतु प्रदेशाध्यक्ष अशोक  बिलासपुर, महामन्त्री नीलेश  कोरबा, महिला सभा की राष्ट्रीय सरंक्षक श्रीमती कल्याणी चाम्पा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गणेश नागपुर, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती बीना लखनऊ, प्रदेश सरंक्षक श्रीमती प्रीति,श्रीमती मनीषा अशोक एवं श्रीमती कविता ने प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा, महामन्त्री श्रीमती आरती, कार्यक्रम संचालक श्रीमती प्रतिभा एवं सभी प्रतिभागियों सहित पुरी टीम को बधाई दिया है। प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती विभा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सभी वरिष्ठजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस प्रकार मनोरंजन से परिपूर्ण कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाते हुए केशरवानी समाज की महिलाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया । अंत में छग केसरवानी महिला सभा महामंत्री श्रीमती आरती राजेश गुप्ता के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news