जशपुर

बारिश में मरीजों की बढ़ती संख्या को देख अब जिला अस्पताल में सुबह 8 से रात 8 बजे तक ओपीडी, भटकने से मिलेगी निजात
02-Aug-2022 5:56 PM
बारिश में मरीजों की बढ़ती संख्या को देख अब जिला अस्पताल में सुबह 8 से रात 8 बजे तक ओपीडी, भटकने से मिलेगी निजात

कलेक्टर दौरा के बाद लिया गया निर्णय, सुविधा देने जिला प्रशासन अस्पताल प्रबंधन सजग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 2 अगस्त।
बारिश के दिनों में मरीजों की अस्पताल में बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अब ओपीडी दो पाली में लगाने का निर्णय लिया गया है। जिला अस्पताल में सोमवार से नई व्यवस्था लागू की गई है। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक अस्पताल की ओपीडी चालू रहेगी। दिनभर में किसी भी वक्त आकर लोग अपना उपचार करा सकते हैं। सिविल सर्जन डॉ आरएन केरकेट्टा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए नया ड्यूटी चार्ट लगा दिया है। जिला अस्पताल में ऐसी व्यवस्था पहली बार बनी है कि दिनभर ओपीडी में मरीजों का ईलाज हो सके।

2 बजे के बाद भी मिलेंगे डॉक्टर
इससे पहले तक जिला अस्पताल में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी लग रही थी। बीते कई सालों से इसी समय पर अस्पताल की ओपीडी चल रही थी। इससे पहले दो शिफ्ट में सुबह 9 से 2 और शाम को 4 से 5 की ओपीडी भी कई सालों तक चली है। पर पहली बार पूरे 12 घंटों की ओपीडी चालू होने जा रही है। नए ड्यूटी चार्ट के अनुसार अब अस्पताल दो शिफ्ट में लगेंगे। पहला शिफ्ट सुबह 8 से दोपहर 2 और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2 से रात 8 बजे का होगा। सिविल सर्जन ने बताया कि सुबह की शिफ्ट में अधिक डॉक्टर मौजूद रहेंगे। विशेषज्ञ चिकित्सक भी सुबह की ही शिफ्ट में मिलेंगे। क्योंकि अस्पताल में ज्यादा भी सुबह के वक्त ही होती है।

डॉक्टर रहेंगे उपलब्ध
वर्तमान में जिला अस्पताल में कुल 29 डॉक्टर्स हैं। जिनके साथ यह व्यवस्था लागू की जा रही है। आज पहले दिन सुबह की शिफ्ट में सिविल सर्जन डॉ आरएन केरकेट्टा, डॉ एफ खाखा, डॉ लक्ष्मीकांत आपट, डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका टोप्पो, डॉ नीलम टोप्पो, डॉ मालती नाग, डॉ एपी तिग्गा, डॉ अनुरंजन टोप्पो, डॉ उदय प्रकाश भगत, डॉ नरेन्द्र राम और डॉ मिथलेश देवांगन जिला अस्पताल में मौजूद रहेंगे। दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2 से रात 8 बजे डॉ. डीके अग्रवाल, डॉ. पी केरकेट्टा, डॉ. सुनीता टोप्पो, डॉ. यूपी लकड़ा, डॉ. सुचिता मिंज, डॉ. एसएल सिद्धार्थ, डॉ. सीपी एक्का और डॉ. ममता सिंह रहेंगी।

चाईल्ड केयर की भी सुविधा
जिला अस्पताल के अलावा मातृत्व व शिशु अस्पताल (एमसीएच) में भी सुबह 8 से रात 8 बजे तक की ओपीडी चालू हो जाएगी। आज पहले दिन पहले शिफ्ट में एमसीएच में डॉ ममता साय, डॉ पीसी एक्का, डॉ गोरव सिंह, डॉ मंजू मिंज और डॉ संदीप भगत मौजूद रहेंगे। दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2 से रात 8 बजे तक डॉ अनुभा ज्योत्सना लकड़ा, डॉ नीजा कुजूर, डॉ कविता भगत, डॉ अभिषेक निकुंज और डॉ विकास हिंदुजा उपस्थित होंगे।

दवाओं वितरण की व्यवस्था भी होगी। सामान्य ओपीडी के साथ-साथ दिनभर दवा वितरण की व्यवस्था भी होगी। सिविल सर्जन ने बताया कि दवा वितरण के लिए एक नए फार्मासिस्ट की मांग की जा रही है। क्योंकि एक फार्मासिस्ट सस्पेंड है। जिससे परेशानी हो रही है। रात में आपातकालीन सेवा चालू रहेगी, जो जिला अस्पताल की मुख्य गेट के सामने ही है।
 इसके अलावा इंजेक्शन कक्ष व सामान्य ओटी भी दिनभर खुले रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news