महासमुन्द

निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण
07-Aug-2022 8:31 PM
निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण  के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अगस्त।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर की मौजूदगी में कल कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 तथा निर्वाचकों के आधार संकलन कार्य आदि के लिए जिले के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि निर्वाचन नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। अत: निर्वाचन नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं संबंधित बातों को सावधानी पूर्वक करें। कही भी शंका, समस्या हो तो समय रहते बताएं जिसका समाधान किया जा सकें। उन्होंने कहा कि वैसे आप सब अनुभवी हैं कार्य के दौरान सावधानी बरतें। निर्वाचन नामावली संबंधी काम भी किए होंगे। 

उन्होंने कहा वोटर मतदाताओं का आधार से लिंक स्वैच्छिक है। उन्हें इसके लिए जागरूक किया जाए। कहीं त्रुटि हो उसे सुधारा जाए। प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गेश वर्मा ने निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी मतदाताओं के आधार संकलन के लिए बीएलओ द्वारा डोर.टू.डोर सर्वे कर फॉर्म 6 ख भरने का कार्य किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 9 नवम्बर 2022 को किया जाएगा। 8 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे तथा अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को होगा।

जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरी गोस्वामी ने पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के जरिए प्रारंभिक प्रकाशन के पूर्व की जाने वाली तैयारियों तथा पुनरीक्षण के दौरान किए जाने वाले कार्यों बारे में जानकारी दी। अन्य मास्टर ट्रेनर संजय मांझी, एफ ए नंद, अमरदास कुर्रे तथा सहायक प्रोग्रामर नागेश साहू ने फ ॉर्म.6, फ ॉर्म.6 बीए फ ॉर्म.7 तथा फ ॉर्म.8 को भरने के बारे में बताया। साथ ही मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाईन एप्प और नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल तथा बीएलओ के द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले मोबाईल एप्प गरूड़ा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिले के समस्त तहसीलदार, निर्वाचन सुपरवाईजर राकेश कुमार बारले, डाटा एंट्री ऑपरेटर अमित साहू तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news