दुर्ग

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उतरा भिलाई निगम का बुलडोजर
10-Aug-2022 4:04 PM
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उतरा भिलाई निगम का बुलडोजर

भिलाईनगर, 10 अगस्त। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने कालीबाड़ी चौक से भगवा चौक तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की। तकरीबन 134 स्थानों से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। निगम का बुलडोजर फिर से एक बार कालीबाड़ी चौक से भगवा चौक तक अतिक्रमण को हटाने सडक़ पर उतरा।  कालीबाड़ी चौक से भगवा चौक जाने वाले रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों ने दुकान के सामने अवैध रूप से टीन शेड, चबूतरा निर्माण, सीढ़ी, विज्ञापन बोर्ड आदि के माध्यम से सडक़ तक समान को बढ़ाकर विक्रय कर रहे थे। जिसकी वजह से आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वही इस सडक़ पर दुर्घटना की संभावनाएं भी बढ़ रही थी। लगातार अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायतें भी प्राप्त हो रही थी।

इन सभी को गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने कुछ दिन पूर्व ही एकता चौक के समीपस्थ इलाकों का निरीक्षण किया था। अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी उन्होंने मौके पर जोन कमिश्नर पूजा पिल्ले को दिए थे। इसके परिपालन में जो अतिरिक्त अतिक्रमण करते हुए दुकान का संचालन कर रहे थे उन्हें निगम ने निरीक्षण करते हुए नोटिस भी जारी किया था, इसके बावजूद जिन्होंने अतिरिक्त अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण को नहीं हटाया था उन पर निगम ने अतिरिक्त अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की है। वैशाली नगर जोन क्रमांक दो एरिया के अंतर्गत का यह इलाका प्रमुख बाजार क्षेत्रों में आता है। ओम शांति ओम चौक के समीप ही बाजार क्षेत्र लगा हुआ है वही कैलाश नगर एवं अवंती बाई जाने वाले मार्ग तथा बोगदा पुल की ओर को यह मार्ग जोड़ता है। लगातार यहां राहगीरों का आना जाना होता है, इन सभी कारणों से निगम ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही इस स्थल पर की है। निगम अपने अमला के साथ विभिन्न तोडफ़ोड़ के संसाधनों को लेकर तोडफ़ोड़ के लिए कालीबाड़ी चौक से भगवा चौक के लिए पहुंची थी। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जगन्नाथ तिवारी, मलखान सिंह सोरी एवं परमेश्वर चंद्राकर आदि अपने तोडफ़ोड़ दस्ता के साथ मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news