दुर्ग

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि ने मनाया रक्षाबंधन
12-Aug-2022 5:26 PM
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि ने मनाया रक्षाबंधन

दुर्ग, 12 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आनंद सरोवर बघेरा व राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए ब्रह्माकुमारी दुर्ग की संचालिका रीटा बहन ने बताया कि राखी अर्थात मन में शुभ भाव रखना हमारे विचारों व संकल्पों को सकारात्मक रखना, बोल में मिठास रखना व कर्म में श्रेष्ठता रखना, दृष्टि में पवित्र भाव व वृत्ति में प्रेमभाव रखना, चेहरे पर मीठी मुस्कान रखना,ईश्वर को सदा अपने साथ रखना, यदि हर कर्म में  ईश्वर को सदा साथ रखते हैं तो हमारी सच्ची सुरक्षा व रक्षा निश्चित है। इसके अलावा सभी को रक्षाबंधन के अवसर पर श्रेष्ठ संकल्प कराया गया आज से हम सदा ही अपने हाथों में ईश्वर पिता की याद का पवित्र धागा बांधकर रखें और शांति खुशी आनंद की आध्यात्मिक खुशबू चारों ओर फैलाते रहे।

इसके अलावा शहर के गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधि, शासकीय अधिकारियों को व एसटीएफ बघेरा के जवान, पुलिस, वृद्धाश्रम, बाल संप्रेक्षण गृह, विज्ञान विकास केन्द्र, बीएसएफ, पोस्ट ऑफिस, रेलवे स्टेशन, होमगार्ड, प्रथम बटालियन सेठ मीठालाल हॉस्टल में राखी बांधी गई व रक्षाबंधन का यथार्थ रहस्य बताया गया व परमात्मा संदेश दिया गया।

आनंद सरोवर बघेरा व राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग में ग्रामीण व शहरी अंचल के हजारों की सं या में भाई.बहन उपस्थित होकर परमात्म रक्षा सूत्र बंधवाये व जीवन में सकारात्मक परिवर्तन करने की प्रतिज्ञा ली।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news