दुर्ग

बेरोजगारी भत्ता, भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन
17-Aug-2022 5:21 PM
बेरोजगारी भत्ता, भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,  17 अगस्त।
प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में किए गए वादे के विपरीत शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दीये  जाने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडल उतई व दुर्ग ग्रामीण भाजयुमो इकाईयो द्वारा शिक्षित युवाओं को भत्ता देने की मांग को लेकर राज्य सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन देने तहसील कार्यालय दुर्ग पहुँचे भाजपा भाजयुमो नेताओ ने कार्यालय में सक्षम अधिकारी की गैर मैजूदगी से नाराज होकर तहसील कार्यालय के गेट मे बैठकर भुपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान एक घण्टे से अधिक समय बीतने के बाद भी अधिकारियों के नहीं आने से गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय के मु य गेट पर ताला जड़ दिया, जिसके बाद घबराए एसडीएम व पुलिस अधिकारी पहुँचे जिसे भाजपा नेताओं ने ज्ञापन दिया। इस अवसर पर धरने में बसिथे भाजपा नेताओं ने प्रदेश के भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया तथा उन्हें   जनता व युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाली सरकार बताते हुए ज्ञापन देने पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओ के लिए समय नहीं होने पर अधिकारियों की निरंकुशता का प्रमाण बताया और उतई भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु, त्रिलोक साहू के नेतृत्व में पहुँचे भाजपा व युवा मोर्चा नेताओं ने इसे तानाशाही रवैया करार दिया।

तहसील कार्यालय गेट में धरना मे बैठने वालों में  पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक राजमहन्त सांवलराम डाहरे, पूर्व विधायक डोमलनलाल र्कोसेवाड़ा ,जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री ललित चंद्रकार, नटवर ताम्रकर, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्रकार, प्रीतपाल बेलचंदन, अजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी,  मनोज शर्मा, जिला अध्यक्ष नितेश साहू, तेखन सिन्हा, गौरव शर्मा, राहुल दीवान, बंटी चौहान, मनोज शर्मा, केवल देवांगन, मुकेश बेलचंदनए, नीलेश अग्रवाल, राजा यादव, हरीश नायक, किशन यादव,पूनम साहू, वीरेंद्र साहू, रूपेश साहू, हिमांशु शुक्ला, भूपेश मोटधरे, अभिलाष यादव, सहित दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई मंडल व अंजोरा मंडल के कार्यकत्र्ता अधिक सं या में उपास्थि रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news