दुर्ग

गंजमंडी पानी टंकी का आयुक्त ने किया निरीक्षण
19-Aug-2022 3:05 PM
गंजमंडी पानी टंकी का आयुक्त ने किया निरीक्षण

टेस्टिंग के लिए पानी भरने के लिए अधिकारियों को दिये निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 अगस्त।
शासन की महती योजना अमृत मिशन फेस 1 के तहत नगर निगम क्षेत्र में पूरी आबादी को पेयजल संकट से निजात दिलाने लगातार प्रयासरत है । शहर विधायक अरूण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा अमृत मिशन योजना की लगातार मॉनिटरिंग एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के मार्ग दर्शन में सभी कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है । निगम आयुक्त ने अमृत मिशन के तहत निर्मित गंजमंडी पानी टंकी का निरीक्षण किया उनके द्वारा उपस्थित कायर्पालन अभियंता प्रमोद दुबे, एसडी शर्मा, भीम राव को तुरंत पानी टेस्टिंग हेतु टंकी में पानी भरने के निर्देश दिये । अमृत मिशन योजना के तहत् निर्मित इस पानी टंकी से पानी सप्लाई प्रारंभ होने से शहर की शत-प्रतिशत आबादी को पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होगा । शहर की गंजमंडी पानी टंकी जो सबसे बडी पानी टंकी है जिसका निर्माण अमृत मिशन योजना के तहत किया गया है । जिसकी क्षमता 3400 किलो लीटर है इस पानी टंकी में टेस्टिंग के लिए पानी भरने के निर्देश दिये गये है । टेस्टिंग के पश्चात् इस टंकी से जल प्रदायगी प्रारंभ होने पर शहर के मध्य भाग स्थित केलाबाडी, कसारीडीह, गंजपारा, ऋषभ नगर क्षेत्र के लगभग 40000 परिवारों को अमृत मिशन योजना के तहत् लाभान्वित होंगे । अमृत मिशन योजना के तहत जल प्रदायगी के साथ.साथ जल शुद्धिकरण कार्य में विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news