बस्तर

चाचा की हत्या, जंगल से भतीजा गिरफ्तार
21-Aug-2022 2:01 PM
चाचा की हत्या,  जंगल से भतीजा गिरफ्तार

फसल खराब का दोष देते हुए विवाद करता था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 अगस्त।
पखनार चौकी क्षेत्र में एक भतीजे ने अपने चाचा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए पखनार चौकी प्रभारी पीयूष बघेल ने बताया कि तोयनार नाले के पास ही चाचा मंगलू मरकाम का खेत उसके भतीजे लखमू पोयामी के खेत से जुड़ा हुआ है। कुछ वर्ष पहले दोनों परिवारों ने अपने अपने जमीन का बंटवारा कर लिया था। जमीन बंटवारे के बाद से ही लखमू उसके खेत की फसल खराब होने का दोष देते हुए अपने चाचा मंगलू के साथ लगातार विवाद करता रहता था।
  

शुक्रवार को भी खेत की फसल खराब होने की बात को लेकर मंगलू और लखमू के बीच विवाद हुआ था। देर रात मंगलू जब अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, तभी करीब 11 बजे लखमू वहां अचानक पहुंच गया। इसके बाद लखमू ने गहरी नींद में सो रहे मंगलू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। हमले के दौरान मंगलू की पत्नी और बेटा भी जाग गए। इसके बाद मंगलू की पत्नी ने बीच बचाव करने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित लखमू ने धक्का देते हुए मंगलू की पत्नी और बेटे को भी जान से मारने की धमकी देने लगा। कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद लखमू ने चाकू से मंगलू का गला काट दिया। जिसकी वजह से मंगलू की मौके पर ही मौत हो गई।

इस खूनी मंजर को देखने के बाद मंगलू की पत्नी अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए जंगल में भाग गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा भतीजा भी फरार हो गया।
सुबह जब मंगलू की पत्नी और बेटा दोनों घर वापस पहुंचे तो उन्होंने मंगलू को मृत पाया। इसके बाद मृतक की पत्नी ने इस घटना की जानकारी गांव के सरपंच के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को दी।

जानकारी मिलने के बाद गांव के जनप्रतिनिधियों ने इस मामले की सूचना शनिवार की दोपहर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल ही आरोपी की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गांव के पास के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news