बस्तर

अमृत महोत्सव पर सेल्फी जोन में खिंचाए 3 सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ का चयन, पुरस्कृत
21-Aug-2022 9:22 PM
अमृत महोत्सव पर सेल्फी जोन में खिंचाए  3 सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ का चयन, पुरस्कृत

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 21 अगस्त।
अमृत महोत्सव पर थाना सिटी कोतवाली परिसर में सेल्फी जोन में खिंचाए  3 सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ का चयन आज 3 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है।
बस्तर पुलिस जहा एक तरफ अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ आम जनता के साथ समन्वय स्थापित कर आम जनता को देश प्रेम की भावना से जोडक़र राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बस्तर पुलिस के द्वारा आम जनता के लिए थाना सिटी कोतवाली परिसर में एक सेल्फी जोन का निर्माण किया गया था और उक्त सेल्फी जोन में खिंचाए गये फोटोग्राफ में से 3 सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ को पुरस्कृत किये जाने की योजना थी। उक्त कार्यक्रम अन्तर्गत कोतवाली पुलिस को कई फोटोग्राफ प्राप्त हुए थे जिसमें पुलिस के आला-अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं की गठित कमेटी के द्वारा 3 सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ का चयन कर आज 3 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है। 

सम्मान कार्यक्रम नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू के द्वारा उक्त चयनित तीन प्रतिभागियो को जिसमें प्रथम पुरस्कार बसंत मेघानी, द्वतीय पुरस्कार कमाक्षी साहू एवं तृतीय राहुल पाण्डे को ट्राफी एवं आर्कषक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सात्वंना पुरस्कार के रूप में जावेद खान एवं अनिल राव को भी ट्राफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। सम्मानित प्रतिभागियो के द्वारा बस्तर पुलिस के द्वारा किये गये कार्यक्रम से प्रसन्न होकर आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news