बस्तर

एसबीआई के सुरक्षाकर्मी ने लौटाए 2 लाख
21-Aug-2022 9:23 PM
एसबीआई के सुरक्षाकर्मी ने लौटाए 2 लाख

कलेक्टर का ट्वीट- आपके कर्तव्य पर है गर्व

जगदलपुर, 21 अगस्त।  कांकेर जिले के एसबीआई बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मी की ईमानदारी पर लोग गर्व महसूस कर रहे है, वही आमजन इस सुरक्षाकर्मी से मिलकर इस ईमानदारी के लिए बधाई दे रहे है, यही नही सुरक्षाकर्मी के इस ईमानदारी को देखते हुए कांकेर कलेक्टर ने ट्विट करते हुए उनके इस ईमानदारी के लिए बधाई भी दिया है, 

बताया जा रहा है कि कांकेर जिले के पखांजुर में एसबीआई शाखा पखांजुर  में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी समर पांडे को बाहर एक बैग दिखाई दिया, जहां उस बैग के अंदर 2 लाख रुपये थे, किसी रुढ्ढष्ट कार्यकर्ता द्वारा अपना काम करने के बाद हड़बड़ी में पैसों से भरा बैंक बाहर टेबल में भूलकर चले गए। गार्ड ने पैसो से भरी बैग देख कर अपने पास सुरक्षित रखा, जिसने पैसो से भरा बैग भूल कर चला गया था, उसे कुछ देर के बाद याद आया कि उसने बैग को बैंक में ही छोड़ दिया है, पैसे गुमने और होने वाले नुकसान को देखते हुए एलआईसी एजेंट वापस बैंक आ पहुँचा, जहां वापस आने पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी समर पांडेय ने उन्हें पैसो से भरा बैग ईमानदारी के साथ लौटा दिया। समर पांडेय की इस ईमानदारी के चर्चे तेजी से फैला, जिसके बाद लोगों ने उन्हें बधाई देने के लिए तांता लग गया, इस ईमानदारी की चर्चा जब कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने सुरक्षा कर्मी की तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि स्क्चढ्ढ पखांजूर ञ्च्यड्डठ्ठद्मद्गह्म्ष्ठद्बह्यह्लह्म्द्बष्ह्ल के बाहर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये ग़लती से छूट गए थे। 3 घंटे बाद जब वह वापस बैंक पहुँचे तो जि़म्मेदारी से गार्ड का कर्तव्य निभा रहे- श्री समर पांडे द्वारा पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी गई। 
पूरे जि़ले को श्री पांडे की कर्तव्यपरायणता पर गर्व है,
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news