बस्तर

बास्तानार ब्लॉक में एक भी ड्रेसर नहीं, मरीज परेशान
22-Aug-2022 9:13 PM
बास्तानार ब्लॉक में एक भी ड्रेसर नहीं, मरीज परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बास्तानार, 22 अगस्त।
  बास्तानार ब्लॉक में एक भी ड्रेसर नहीं है, जबकि वर्तमान में  34 पंचायत हैं और इन सभी पंचायतों के मरीज अपना इलाज करवाने  बास्तानार मुख्यालय बड़े किलेपाल में आते हैं, और इसी पर निर्भर हैं।
बड़े किलेपाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुतानपाल कापनार काकलूर मिलाकर आज के समय में पूरे ब्लॉक में इन सभी बड़े स्वास्थ्य केंद्रों में एक भी ड्रेसर नहीं है, जिसका खामियाजा यहां के जनता को यहां के मरीजों को भुगतना पड़ता है। कई बार ऐसी स्थिति आती है कि ड्रेसर के अभाव में गंभीर से गंभीर चोट दुर्घटनाग्रस्त होकर रहने के बावजूद भी उसका ड्रेसिंग नहीं हो पाता है और उसी स्थिति में ही उसे जगदलपुर भेज दिया जाता है।

शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली के पोल से गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और उसके सिर में बहुत चोट आया था, बावजूद उसके सिर में ड्रेसिंग नहीं हो पाया। सर से बराबर खून निकल रहा था। स्थिति गंभीर थी फिऱ भी ड्रेसर नहीं हो पाया। वहीं जब कुछ लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि ड्रेसर नहीं होने से हमें बहुत तकलीफ हो रही है ओर इस बात की शिकायत संबंधित अधिकारी को भी की है, लेकिन आज तक इसका निराकरण नहीं हो सका।
इस विषय को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप बघेल ने बताया कि यहां पर पिछले 2 महीने से कोई भी ड्रेसर नहीं है। अभी एक  सेवानिवृत्त हो गया है, जो यहां पर था। आगे डॉ. प्रदीप बघेल ने बताया कि हमेशा विभाग जानकारी मांगता है पूरे ब्लॉक का हम जानकारी देते हैं, उसमें ड्रेसर के बारे में भी जिक्र रहता है बावजूद भी हमारे पास ड्रेसर नहीं आ पा रहा है और हम किसी तरीके से काम चला रहे हैं कई बार अपने स्टाफ के चपरासी व नर्स के माध्यम से, परंतु कई बार स्थिति ऐसी होती है कि कई डॉक्टर ड्रेसिंग नहीं करते हैं जो कि ऐसा नहीं करना चाहिए था, मानवता पूर्वक कर देना चाहिए था, परंतु हम सभी को नहीं समझा पा रहे हैं कि ड्रेसिंग भी आपको करना है, वह बोलते हैं ड्रेसिंग करना हमारा काम नहीं है।

ब्लॉक के सभी बड़े स्वास्थ्य केंद्रों में कम से कम पांच ड्रेसर अनिवार्य है कापनार में 1, मुतनपाल में 1, काकलूर 1 और किलेपाल में 2 कुल 5 अनिवार्य है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news