गरियाबंद

नहर नाली सूखी, फसलों के लिए पानी की मांग
22-Aug-2022 9:14 PM
नहर नाली सूखी, फसलों के लिए पानी की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 22 अगस्त।
अभनपुर विकासखंड के अनेक ग्रामों में के नहर -नाली पानी की समस्या से जूझ रही है पानी की कमी के कारण खेतों की फसले सुख रही है किसानों का कहना है कि यदि इस समय खेतों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंची तो पूरी खड़ी फसल चौपट होने की कगार पर चला जाएगा,  इस संबंध में क्षेत्र के उन्नतशील किसान एवं तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू ने एक भेंटवार्ता में बताया कि ग्राम पोड़ के जौंदी भाठा, ग्राम जौन्दा के नवागांव खार ग्राम नवागांव,चंपारण सहित आसपास के अनेक ग्रामों के भाठा-टिकरा खेतों में धान के फसल हेतु पानी की अत्यंत आवश्यकता है यदि अभी तत्कालीन स्थिति में बांध से पानी नहीं छोड़ा जाता है तो खड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी जिससे किसानों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा उन्होंने कहा कि बांध से जब नदियों में भरपूर पानी थोड़ा जा रहा है तो यहां जरूरत है खेतों में वहां पानी के लिए तरसना पड़ रहा है,आखिर बांध से नहरों में पानी क्यों नहीं छोड़ा जा रहा है, ब्रह्मानंद साहू सहित ग्राम सरपंच ओमप्रकाश साहू,चानूक राम साहू, सनत साहू, कृष्णा निर्मलकर, राम कुमार भारद्वाज, बैतलराम साहू, गोपाल शंकर साहू, ग्राम जौन्दी सरपंच डोमन साहू, जौन्दा सरपंच पति ज्ञान चंद यादव,सोमनाथ भारती, नवागांव से रेखु सिन्हा, पीलूराम ध्रुव,यशवंत साहू, श्रवण साहू, डोमार साहू, चुनूराम साहू सहित अनेक किसानों ने सिंचाई विभाग एवं सरकार से मांग की है कि अतिशीघ्र नहरों में पानी छोड़ा जाए जिससे फसल को बचाया जा सके उन्होंने सिंचाई विभाग के एसडीओ मिश्रा जी को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए पानी की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news