बस्तर

लचर यात्री परिवहन व्यवस्था सुधारने कलेक्टर से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल
22-Aug-2022 9:19 PM
लचर यात्री परिवहन व्यवस्था सुधारने कलेक्टर से मिला भाजपा प्रतिनिधि मंडल

सौंपा ज्ञापन, सुधार न होने पर आंदोलन करेगी भाजपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 अगस्त।
जिले में अत्यंत लचर व बिगड़ी यात्री परिवहन व्यवस्था में कड़ाई के साथ अविलंब सुधार करने के जनहित के विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्ट्रेट पहुँच कलेक्टर चंदन कुमार से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।

 भाजपा नेताओं ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सडक़ों में दौड़ती यात्री बसों को जानलेवा बताया और मेटावाडा़ में हुए दुखद सडक़ दुर्घटना का उल्लेख कर यात्री परिवहन व्यवस्था को सख्ती से सुधारने जोर दिया। साथ ही दुर्घटना में मृत पांच नवयुवकों के प्रत्येक परिवार को शासन प्रशासन से 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने की मांग भाजपा ने की है। कलेक्टर ने इस मामले में यथाशीघ्र कदम उठाने व कार्यवाही करने आश्वस्त किया है।

भाजपा प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा दिये गये आठ बिन्दुओं के ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि यात्री बसों में आगे जाने की अंधी होड़ सडक़ हादसों का बडा़ कारण है,जिसे सुधारने के लिये यात्री बसों के छूटने में कम से कम 20 मिनट का अंतर सुनिश्चित हो, जिसे परमिट में भी दर्ज किया जाये।

 यात्री बसों व भारी माल वाहनों में स्पीड गवर्नर अनिवार्य रूप से लगाया जाये, जिसकी स्पीड 70 किमी से अधिक नहीं होनी चाहिए। यात्री बसों की उनके मॉडल, फिटनेस लायसेंस परमिट की जांच व वाहन चालकों की जांच सहित वाहन की क्षमतानुरप यात्रियों की संख्या की जांच भी क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा कड़ाई से नियमित रूप से की जाये। बसों में किराया सूची,फस्ट एड बाक्स,अग्निशमन यंत्र, चालक परिचालक का ड्रेस कोड सहित चालको के नशापान की जगह-जगह जांच करना भी सुनिश्चित हो। भाजपा नेताओं ने शहर के अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड में व्यवस्थागत सुधार करने व साथ ही नियमित परिवहन विभाग से अधिकारी बैठाने का भी सुझाव दिया। आगामी 15 दिनों में यात्री परिवहन व्यवस्था में आवश्यक सुधार न होने पर भाजपा जनहित में प्रदर्शन व आंदोलन करने बाध्य होगी।

कलेक्ट्रेट पहुँचे भाजपा प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक लच्छू राम कश्यप, कमल चंद भंजदेव, सुधीर पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पाणिग्राही, नरसिंह राव, बाबुल नाग, सुब्रतो विश्वास, अविनाश श्रीवास्तव, आलोक अवस्थी,महेंद्र सेठिया, जीतेन्द्र सेठिया, अमित तिवारी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news