सूरजपुर

एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने का आरोप, कोरवा महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
07-Sep-2022 9:27 PM
एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने का आरोप, कोरवा महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 7 सितंबर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदगी के आश्रित ग्राम आमा पानी की बीमार कोरवा जनजाति शिशुवती महिला को एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने तथा झाड़-फूंक के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला को एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने पर इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। लखनपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आश्रित ग्राम आमापानी निवासी कोरवा जनजाति की 35 वर्षीय फुलेश्वरी को शनिवार से उल्टी-दस्त व बुखार था। आरोप है कि एंबुलेंस 108 की सेवा उपलब्ध नहीं होने पर झाड़-फूंक उपरांत मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को बुधवार को दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

महिला के पति गोहनदुल सहित पंच चंदन सिंह व ग्रामीणों ने एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार और सोमवार को एंबुलेंस 108 को फोन किया गया, परंतु महिला को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी, जिसके बाद झाड़-फूंक कर महिला का इलाज कराने की कोशिश की जा रही थी। झाड़ फूंक के दौरान महिला की मौत हो गई।

महिला के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने तथा सक्षम नहीं होने पर  चिकित्सालय नहीं ले जाया गया। एंबुलेंस 108 की सुविधा नहीं मिलने तथा इलाज के अभाव में मौत के बाद लगभग 3 महीने के बच्चे के भरण-पोषण को लेकर परिजनों की चिंता बढ़ गई है।

इधर लखनपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पश्चात ही महिला के मौत का खुलासा हो पाएगा कि आखिर किस वजह से महिला की मौत हुई है।

 गौरतलब है कि सही समय में कोरवा जनजाति शिशुवति महिला को एंबुलेंस की सुविधा मिल जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news