रायगढ़

भाजपा नहीं चाहती है कि पीडि़त परिवार को न्याय मिले- सीएम
13-Sep-2022 8:26 PM
भाजपा नहीं चाहती है कि पीडि़त परिवार को न्याय मिले- सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान खरसिया विधानसभा के चपले गांव में जनता से सीधे संवाद किया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त को पहले देने की मांग हितग्राहियों ने की है, इस पर 15 अक्टूबर को राशि दिए जाने की घोषणा की गई है। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कौशल्या माता मंदिर दर्शन के लिए आपके निमंत्रण पर पहुंचने के सवाल पर श्री बघेल ने कहा-उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद। माता के मंदिर पँहुच कर अवश्य ही उन्हें मन की शांति मिली होगी।

झीरम घाटी कांड के विषय में उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश लगातार जारी है। हमने एसआईटी का गठन किया, इस पर हाईकोर्ट में उन्होंने स्टे लिया। केंद्रीय गृह मंत्री से भी पत्राचार कर कहा है कि आपकी एनआईए जांच नहीं कर पा रही है तो हमें वापस दो, लेकिन वापस नहीं किया। दूसरी एफआईआर कराई गई, उस पर भी स्टे ले लिया गया। बार-बार भाजपा अड़ंगा लगा रही है। भाजपा नहीं चाहती है कि पीडि़त परिवार को न्याय मिले।

शराबबंदी के विषय में केवल भाजपा को आलोचना करना है। मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के बारे में क्या कहेंगे ये।

कवासी लखमा ने भूपेश बघेल के पूर्वज आदिवासी होने की बात कही है, इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं समझता हूं कि सभी के पूर्वज कभी न कभी तो आदिवासी रहे होंगे। अब वो अलग अलग क्षेत्रों से आ कर बसे हैं, वो कौन है कौन जानता है। वैसे आदिवासियों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार लगातार काम कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news