गरियाबंद

शैक्षणिक भ्रमण के लिए 40 किसान धमतरी एवं कांकेर रवाना
21-Sep-2022 5:41 PM
शैक्षणिक भ्रमण के लिए 40 किसान धमतरी एवं कांकेर रवाना

छत्तीसगढ़ संवादाता
गरियाबंद, 21 सितम्बर।
    प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जलग्रहण विकास घटक अंतर्गत स्वीकृत परियोजना न्यू जनरेशन वाटरशेड डेव्हलपमेंट प्रोग्राम गरियाबंद अंतर्गत 2 दिवासीय  शैक्षणिक भ्रमण हेतु परियोजना क्षेत्र के 40 कृषको के साथ सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नरसिंह ध्रुव के नेतृत्व में प्रशिक्षण लोकेश्वरी नेताम व उप संचालक कृषि संदीप कुमार भोई के द्वारा यात्रा एवं प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाओं सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया  बुधवार को  भूमि संरक्षण कार्यालय से जिले के कृषक एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों लगभग  40  की संख्या के साथ  शैक्षणिक भ्रमण में   दो दिनों में जिला धमतरी एवं कांकेर के पूर्व जलग्रहण परियोजनाओं का भ्रमण एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उक्त शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण दल 21 सितम्बर को धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड में संचालित जलग्रहण परियोजना के उत्कृष्ठ गतिविधियों का अवलोकन एवं प्रशिक्षण प्राप्त किये। इसी प्रकार  22 सितम्बर को जिला कांकेर में उत्कृष्ठ जलग्रहण परियोजनाओं का भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त किये। 

सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नरसिंह ध्रुव के नेतृत्व में प्रशिक्षण दल को  जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम  व उप संचालक कृषि संदीप कुमार भोई के द्वारा यात्रा एवं प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाओं सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news