दुर्ग

ठेका कर्मचारी 23 को करेंगे बिजली ऑफिस रायपुर का घेराव
22-Sep-2022 3:30 PM
ठेका कर्मचारी 23 को करेंगे बिजली ऑफिस रायपुर का घेराव

25 हजार कर्मियों ने कहा 8-9 हजार में कैसे पालें परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 सितंबर।
विद्युत विभाग के ड्रिटिब्यूशन, ट्रांसमिशन, जनरेशन कम्पनी में कार्यरत ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विद्युत विभाग के हेड ऑफिस डागनिया रायपुर के गेट के सामने कल सुबह 11 से शाम 5 बजे तक घेराव प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष दुर्ग छग विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ चुम्मन लाल साहू ने बताया कि छग विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, पत्राचार, माध्यमों से वर्तमान कांग्रेस सरकार एवं विद्युत विभाग को अपनी समस्याओं एवं मांगों को अवगत कराते आ रहा है परंतु बड़ी विडंबना कि बात है कि मांगों को लेकर कोई प्रतिक्रिया शासन एवं विभाग से नहीं आई है। विद्युत विभाग का कार्य अति आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत आता है तथा वर्तमान समय में सम्पूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी ठेका कर्मचारियों के ऊपर है। इस महंगाई के दौर में महज 8 से 9 हजार के लिए अपनी जान को दांव लगाकर हाई रिस्क कार्यों को सुगमतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने का कार्य ठेका कर्मचारी करते हुए आ रहे हैं।

विद्युत विभाग में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को केन्द्रीय वेतनमान एवं केन्द्रीय महंगाई भत्ता दिया जा रहा हैं, ठेका कर्मचारियों को राज्य शासन के कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाता है जो बहुत कम है। इसमें परिवार का पालन पोषण कर पाना बहुत मुश्किल है। मुख्यमंत्री एवं विद्युत विभाग से समस्त 25 हजार ठेका कर्मचारी निवेदन करते रहे कि वर्तमान चल रही निविदा या फिर नई निकाली जाने वाले निविदा में वेतन दर को संशोधित करते हुए केंद्रीय वेतन दर पर वेतन दिया जाए। जनघोषणा पत्र में वर्तमान कांग्रेस सरकार ने ठेका प्रथा बंद करने कटनी, छटनी नहीं करने का उल्लेख किया था जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू, अध्यक्ष अजय राय, संयुक्त महामंत्री दर्शन रजक, विजय देवरणकर, पुलेश सिन्हा, मुकेश मरावी, उमेंद्र मंडावी ने विद्युत विभाग में ठेका प्रथा बंद कर कार्यरत ठेका कर्मचारियों को विभाग में समायोजित करने मांग की थी। इसी मांग को लेकर 23 सितंबर को घेराव प्रदर्शन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news