दुर्ग

लोकरंग अर्जुंदा का परिक्रमा प्रदर्शन 26 से
24-Sep-2022 3:47 PM
लोकरंग अर्जुंदा का परिक्रमा प्रदर्शन 26 से

दुर्ग, 24 सितंबर।  छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था लोकरंग अर्जुंदा नए कलेवर व साज सज्जा के साथ मंचीय प्रस्तुति देने तैयार है। संस्था के संचालक और निर्देशक दीपक चंद्राकर की टीम के कलाकार छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के विभिन्न स्थलों पर 26 सितंबर से मंचीय प्रस्तुति देगी। नवरात्रि अवसर पर 26 सितंबर को कुरूद, 27 सितंबर को पिथौरा, 28 को उकवा माइन्स बालाघाट, 29 को भरवेली माइन्स बालाघाट, 30 सितंबर को तिरोही माइन्स बालाघाट, 1 अक्टूबर को चिखला माइंस बालाघाट, 2 को दल्लीराजहरा, 3 को अंडाचौक खुर्सीपार, 4 को पेड्री धमधा, 5 को धमधा, 6 को कुथरेल,  7 को अरौद चारामा, 8 को सारंगढ़, 9 को अमोदी उड़ीसा, 10 को रंगकठेरा डोंगरगढ़, 26 को बासीन गुरुर, 27 को हथौद करहीभदर तथा 28 अक्टूबर को राहुद सकरौद में लोकरंग अर्जुंदा की प्रस्तुति होगी।

संस्था के प्रमुख कलाकारों में संगीतकार पुराणिक साहू, सुनील साहू, गायक देवेंद्र रामटेके, संजय वर्मा, बंटी प्रजापति, गायिका लक्ष्मी नान्द्रे, मीना गंधर्व, सत्या नाग, किरण साहू, प्रीति, भूमिका, पूजा, माही, ज्योति, वर्षा, नागेश्वरी, शिवा सहित समन्वयक दिनेश शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news