गरियाबंद

साहसिक शिविर मनाली के लिए लोकेश्वर का चयन
25-Sep-2022 5:22 PM
साहसिक शिविर मनाली के लिए लोकेश्वर का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 25 सितंबर। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम के एन एस एस ईकाई के स्वयंसेवक लोकेश्वर साहू पिता अश्विनी बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र का चयन मनाली हिमाचल प्रदेश के साहसिक शिविर में हुआ है।

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय एवं छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार वर्ष 2022 का साहसिक शिविर अटल बिहारी वाजपेई माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट मनाली हिमाचल प्रदेश के साहसिक केंद्र मनाली (सोलंग) धर्मशाला और पोंग डेम सेंटर में आयोजित 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित है। दस दिवसीय साहसिक शिविर में छ.ग.के 3 विवि से 20 स्वयंसेवक शामिल होंगे। स्वयंसेवक लोकेश्वर का चयन गरियाबंद जिले से एनएसएस में उसकी सक्रिय भागीदारी के आधार पर किया गया।   

लोकेश्वर के चयन से महाविद्यालय अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। लोकेश्वर के चयन से महाविद्यालय का नाम न केवल गरियाबंद जिले में अपितु राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायेगा। महाविद्यालय के लिए यह पहला अवसर नहीं है। पूर्व में भी धरमराज साहू, रूपेश साहू व निखिल यादव का चयन क्रमश: धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) व नारकण्डा के साहसिक शिविर के लिए हो चुका है।

लोकेश्वरके चयन पर संस्था प्रमुख डॉ. सोनिता सत्संगी, जनभागीदारी अध्यक्ष गिरिश राजानी,मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि राम कुमार साहू,जिला संगठक गरियाबंद टी.एस सोनवानी,कार्यक्रम अधिकारी डॉ समीक्षा चंद्राकर व आकाश बाघमारे,प्रो एम एल वर्मा, डॉ गोवर्धन यदु, प्रो योगेश तारक, एनसीसी आफिसर दुष्यंत ध्रुवा, प्रो घनश्याम यदु, प्रो क्षमा शिल्पा चौहान,प्रो चित्रा खोटे,डॉ देवेंद्र देवांगन, मुकेश कुर्रे, राजेश बघेल,व दीलिप,हूमन, भव्य, ऐश्वर्या, राजकुमार ने उसके मंगलमय यात्रा के लिए व उसके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news