सूरजपुर

गांधी-शास्त्री जयंती पर कई कार्यक्रम
02-Oct-2022 8:29 PM
गांधी-शास्त्री जयंती पर कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 2 अक्टूबर।
विकासखंड अंतर्गत शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भैयाथान में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर संस्था के स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने विविध कार्यक्रमों में बढ़ चढक़र  सेवा कार्य में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर विद्यालयीन बच्चों व शिक्षकों ने विविध सेवा कार्य, चर्चा परिचर्चा, स्वच्छता अभियान सहित पौधरोपण का आयोजन किया।

स्वच्छता ही सेवा है थीम पर संस्था के प्रांगण की साफ सफाई स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने किया ।साथ ही विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

वहीं ग्राम पंचायत झिलमिली में एनएसएस से जुड़े संस्था के अध्ययनरत बच्चों ने साफ सफाई कर स्वच्छता ही सेवा है जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। वहीं महामाया मंदिर में दुर्गा पूजा के सप्तम दिवस के अवसर पर युवाओं द्वारा आयोजित भंडारे में स्कूली बच्चों ने सहयोग प्रदान किया। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य मुलबित राम प्रधान के निर्देशन पर नगर के मुख्य मार्ग से पेट्रोल पंप तक स्वच्छता व सजगता रैली भी बच्चो के द्वारा निकाला गया। इस दौरान चंद्रधर चतुर्वेदी, रज्जाक अंसारी,महेश दुबे,विश्वनाथ कश्यप, महेश्वर यादव रामशरण मिश्र, दिनेश गुप्ता, अरुणिमा कुजूर, प्रभा टोप्पो, पूनम सिंह,अंजली लकड़ा, शुभांजलि कच्छप सहित स्कूली बच्चे व शिक्षक शिक्षिकाएं सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news