दुर्ग

चंदेल और बघेल अकोला में हुई हत्या के पीडि़तों से मिले, सरकार से मांगा मुआवजा
03-Oct-2022 4:25 PM
चंदेल और बघेल अकोला में हुई हत्या के पीडि़तों से मिले, सरकार से मांगा मुआवजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 3 अक्टूबर।
विगत दिनों ग्राम अकोला में हुई नृशंस हत्याकांड में मारे गए एक ही परिवार के चार सदस्यों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए दुर्ग भाजपा सांसद विजय बघेल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पूर्व विधायक अहिवारा महंत सांवलाराम डाहरे ग्राम कपसदा पहुंचे।

पिता राजभो यादव माता पार्वती यादव व मृतक भोलानाथ के बचे दो बच्चे करिश्मा व त्रिवेणी व भाई भूलेश्वर आदि परिजनों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की । पिता राजभोज यादव ने बताया कि मृतकों का दाह संस्कार मुक्ति धाम कुम्हारी में ही किया गया । मृतकों के परिजन इस घटना से गहरे सदमे में हैं और उनके अनुसार दूसरे बेटे किस्मत यादव की इस घटना में कोई संलिप्तता नहीं है और इस बात को उन्होंने नेताओं के समक्ष कहा । तात्कालिक सहायता राशि के रूप में भाजपा परिवार की ओर से शोक संतप्त परिवार को रुपए 20000 सहयोग राशि क्रिया कर्म हेतु प्रदान किया गया एवं सांत्वना देते हुए सांसद विजय बघेल ने भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । नेता प्रतिपक्ष से घटना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस के दावे पर हमें संदेह है इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जावे परिवार के बच्चों को एवं मृतकों को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएं, बचे हुए 2 बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था भी की जाए । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेसी शासन में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं संपूर्ण दुर्ग जिले में आपराधिक घटनाएं बेहिसाब घटित हो रही है जबकि यह जिला मुख्यमंत्री गृहमंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री का क्षेत्र है, इस क्षेत्र में इतनी बड़ी आपराधिक घटना घटित हुई किंतु कांग्रेस सरकार की ओर से कोई भी संवेदना प्रकट करने तक नहीं आया यह कांग्रेस सरकार की असंवेदनशीलता का परिचायक है नित नए किस्म के अपराध घटित हो रहे हैं, हमने पहले भी सदन के अंदर भी कहा था अब बाहर भी कह रहे हैं अपराधियों का पूरा रैकेट चल रहा है । नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि हम शासन प्रशासन से बात कर परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे सडक़ से सदन तक हम इस मामले को उठाएंगे । सांसद विजय बघेल ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि निरपराधी को सजा ना मिले अपराधी की खोजबीन की जाए निवेदन नहीं चेतावनी दे रहे हैं जैसे भी हो अपराध रुकना चाहिए कांग्रेस शासन में जनता सुरक्षित नहीं है । मृत प्रति व्यक्ति को एक-एक करोड़ रुपए दें, उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था भी शासन करे साथ ही पुलिस की कार्यवाही पर संदेह जताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की । शोक संवेदना प्रकट करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्ग जितेंद्र वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष भिलाई वीरेंद्र साहू भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष निश्चय बाजपेई राकेश पांडे मनोज वर्मा अवधेश शुक्ला, रीता पांडे आयुषी पांडे, मिथिलेश यादव, ओमकार मारकंडे, नारायण सोनकर, फिंगेश्वर साहू, गोल्डी गोस्वामी, आशीष शुक्ला, सुजीत यादव  सहित अनेक भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news