जान्जगीर-चाम्पा

किसानों को न हो परेशानी, समय पर चिकित्सक पहुंचे अस्पताल
08-Oct-2022 1:57 PM
किसानों को न हो परेशानी, समय पर चिकित्सक पहुंचे अस्पताल

जांजगीर-चांपा 08 अक्टूबर । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम सिवनी में उपार्जन केन्द्र, अस्पताल और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सिवनी में धान उपार्जन केन्द्र स्थल पर साफ-सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में 1 नवंबर से धान खरीदी होना है, इसलिए यहां आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया कि धान खरीदी स्थल पर आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बारिश आदि की स्थिति में धान को भीगने से बचाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चबूतरे की सफाई के भी निर्देश दिए।  

कलेक्टर ने सिवनी में स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां ओपीडी और आईपीडी की जानकारी ली तथा समय पर डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ को उपस्थित होने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां आने वाले मरीजों को उपचार के साथ स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए यहां रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई का कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कल से कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम सिवनी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान और आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गंभीर कुपोषित बच्चों को विशेष ध्यान देने और समय पर पोषण आहार वितरण करने के निर्देश दिए। पीडीएस संचालक से उन्होंने राशनकार्डधारियों को समय पर खाद्य सामग्रियों के वितरण की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम कमलेश नंदिनी साहू, तहसीलदार पवन कोसमा उपस्थित थे।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news