बस्तर

स्कूल में विश्व बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, दी कई जानकारी
12-Oct-2022 2:09 PM
स्कूल में विश्व बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, दी कई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 अक्टूबर।
  विश्व बालिका दिवस के अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोकापाल में कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य एवं जिला संसाधन समूह सदस्य जे पी पाठक द्वारा किया गया। आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य विधुशेखर झा द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी बिनू हिरवानी द्वारा बाल अधिकार, बाल उत्पीडऩ, महिला उत्पीडऩ एवं उन पर लगने वाली धाराओं पर उन्मुखीकरण किया गया। पुलिस विभाग से वेबियाना हेमराज सब इंस्पेक्टर द्वारा बाल अपराध, दुराचार, सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श को समझाते हुए उस पर लगने वाले धाराओं पर उन्मुखीकरण करते हुए कहा कि आप बेफिक्र होकर पढि़ए आपकी सुरक्षा के लिए हम प्रहरी बनकर खड़े मिलेंगे। युवोदय के भोला शांडिल्य ने युवोदय और वोलेंटियर्स के कार्यों को विस्तार से बताया।

रामचरण बघेल जीला समन्वयक ,वल्र्ड विजन, स्कूल वाश कार्यक्रम द्वारा स्कूल में स्वच्छता और पानी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।दुर्गा शंकर नायक जिला समन्वयक सेन्टर फॉर केटलाइजिंग चेंज  यूनीसेफ द्वारा बालिक शिक्षा का महत्व,बाल विवाह, कम उम्र में गर्भधारण के दुष्प्रभाव, माहवारी, डब्ल्यू आई एफएस कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ शासन और यूनीसेफ द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर 18001236010 एवं अभिव्यक्ति एप के बारे में बताया।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग से उप निरीक्षक पद्मनी ठाकुर व नुपूर भारती, पिरामल फाउंडेशन से जया व अक्षत, शिक्षा विभाग सेश्री ए लक्षमण उप प्राचार्य, संतोष कोर्राम, हीरेन्द्र तिवारी,शैलेन्द्र सिंह, हिरेश वर्मा,तरुण ठाकुर, कार्तिक शाहा, नीतू गिरी ,भारती पात्रा, युवोदय से परमानंद व ममता राम उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news