बस्तर

छत्तीसगढ़ का पहला सर्वोदय संकल्प शिविर बस्तर के तीरथगढ़ में, 2सौ हुए शामिल
12-Oct-2022 3:10 PM
छत्तीसगढ़ का पहला सर्वोदय संकल्प शिविर बस्तर के तीरथगढ़ में, 2सौ हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  12 अक्टूबर। 
छत्तीसगढ़ राज्य का पहला सर्वोदय संकल्प शिविर बस्तर जि़ले के तीरथगढ़ में 10 अक्टूबर को संपन्न हुआ। सुकमा जि़ला पंचायत अध्यक्ष हरीश लखमा इस शिविर के मुख्य आयोजक थे। इस तीन दिवसीय शिविर में लगभग 200 लोगों ने हिस्सा लिया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ट्रेनिंग इंचार्ज सचिन राव ने शिविरार्थियों को आखिऱी दिन ऑनलाइन सम्बोधित किया।

इस शिविर में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दिल्ली से आए हुए चार ट्रेनरों ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास से लेकर पार्टी की उपलब्धियाँ और पार्टी की विचारधारा के बारे में शिविरार्थियों को तीन दिन प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के आला दो दिन श्रमदान एवं एक दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी इस शिविर में आयोजन किया गया था।

शिविर के अंतिम दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को प्रतीकात्मक समर्थन देने के लिए एक 7 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली गई, जिसमें महात्मा गांधी जि़ंदाबाद एवं नफऱत छोड़ो भारत जोड़ो जैसे नारे लगाए गए।
शिविर के आखऱी दिन बीजापुर विधायक विक्रम मंड़ावी भी इस शिविर में सम्मिलित हुए और उन्होंने शिविरार्थियों का हौसला बढ़ाया।

राहुल गांधी 2018 में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद शुरू हुए ये शिविर देश के कोने-कोने में लग रहे हैं, जिसमें कांग्रेस एवं सर्वोदय की विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को जोड़ा जा रहा है।
इस शिविर के आयोजन में हरीश लखमा के साथ तुला कश्यप, अल्ताफ़ खान और कई लोगों ने हाथ बंटाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news