बस्तर

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर करने लगा बदनाम, बंदी
17-Oct-2022 2:34 PM
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर करने लगा बदनाम, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 अक्टूबर। 
युवक ने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद उसे बदनाम करने के लिये 6 माह में अलग-अलग नंबरों से फोन करने के साथ ही फोटो को एडिट करते हुए उसके परिजनों से लेकर दोस्तों को शेयर कर दिया, जिसके बाद युवती ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई।  पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि एक युवती ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि करपावंड निवासी करन पटेल (24) से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई, जहां युवक अपने आप को फोटोग्राफर बताता था, दोनों ने शुरू में अच्छे से बात होने के बाद करन के द्वारा युवती को बदनाम करने की धमकी देने लगा।

8 जुलाई  को करन पटेल के द्वारा प्रार्थिया को फोन से बदनाम करने की धमकी देकर इस्टांग्राम में दोस्तों एवं परिवार वाले को फोटो भेजकर बदनाम तथा मानसिक रूप से परेशान करने की प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 509-ख भादवि दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए टीम गठित भी की। आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी करन पटेल बिलासपुर में छुपा है। पुलिस के द्वारा बिलासपुर में जाकर घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी करन पटेल के कब्जे से एक आई फोन-7 मोबाइल भी जब्त किया गया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि प्रार्थीया को 6 माह पूर्व से लगभग 18 अलग-अलग मोबाईल नंबरों से परेशान कर रहा था और 8 जुलाई को इंस्टाग्राम में दोनों का साथ में फोटो एडिट कर परिवार वाले एवं दोस्तों को भेजने की बात भी बताई। आरोपी करन पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news