बस्तर

मेकाज से भागा कैदी, कुछ देर में पकड़ाया
17-Oct-2022 4:55 PM
मेकाज से भागा कैदी, कुछ देर में पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 अक्टूबर।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती एक कैदी को वार्ड से उपचार के लिए सोमवार दोपहर को कैजुअल्टी लाया गया था, जहां मौका देखते ही भाग निकलने की कोशिश की, जेल के कर्मचारियों ने पीछाकर कैदी को पकड़ा।
पुलिस ने बताया कि गरदा निवासी मनीराम पोडियामी (26 वर्ष) जिसके ऊपर 376, 366, 367, 323, 442 आदि के मामले दर्ज थे, आरोपी ने जेल में बंद होने के दौरान अपने आप को जख्मी करते हुए अस्पताल में भर्ती हो गया था, जिसकी सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात भी किया था।

सोमवार को वार्ड से उसे दुबारा इलाज के लिए कैजुअल्टी लाया गया था, जहां उपचार के दौरान जेल विभाग के जवान को धक्का मारते हुए सामने रेलिंग से कूदकर भागने की कोशिश की।
जेल विभाग के जवान देवेंद्र मरकाम के अलावा जुबेल टोप्पो, मेकाज चौकी के आरक्षक भरतलाल व हेड कांस्टेबल हेमंत भुआर्य आदि ने दौड़ लगाने के साथ ही मोटरसाइकिल लेकर भागे, जहां मेकाज से 1 किमी दूर पर आरोपी को पकडक़र वापस मेकाज चौकी लाया गया, जहां वापस उसे जेल ले जाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news