बस्तर

फरार 6 वारंटी अलग-अलग जगहों से पकड़ाए
17-Oct-2022 9:50 PM
फरार 6 वारंटी अलग-अलग जगहों से पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 अक्टूबर।
लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को पकडऩे का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसके तहत पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 6 वारंटियों को पकडक़र जेल भेज दिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि थाना कोतवाली जगदलपुर में मारपीट एवं आम्र्स एक्ट के मामलों में विगत कई वर्षों से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है, इन आरोपियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर में धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, धारा 25,27 आम्र्स एक्ट, धारा 294, 323, 506, 341, 34 भादवि,  धारा 294, 323, 506, 341, 34 भादवि में जारी स्थायी वारंटी पीयुष साव, राजा उर्फ दारासिंह, उमाकांत जोशी, सुफला यादव, निकिता यादव एवं मोहित त्रिपाठी जो घटना के बाद से लगातार फरार थे। जिसकी पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना के आधार पर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया। जहां पर टीम द्वारा वारंटियों को पता तलाश कर पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news