बस्तर

भाजपा ने किया नारायणपुर विधायक के कार्यालय का घेराव
17-Oct-2022 10:08 PM
भाजपा ने किया नारायणपुर विधायक के कार्यालय का घेराव

प्रदेश का जनजाति समाज कांग्रेस के इस कृत्य को कभी नहीं भूलेगा -केदार कश्यप
 जगदलपुर, 17 अक्टूबर।
आज  भाजपा विधानसभा नारायणपुर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकरियों ने भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप की अगुवाई में आदिवासियों के आरक्षण में कटौती व तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में जिसमें सामान्य, ओबीसी, एससी आते हैं, उस स्थानीयता को खत्म किये जाने के विरोध में नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के भानपुरी स्थित कार्यालय का घेराव किया।

इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। अगर प्रदेश की भुपेश सरकार सही तरीके से उच्च न्यायालय में अजजा वर्ग का पक्ष रखी होती तो आज ऐसी स्थिति नहीं होती।

उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को उच्च न्यायालय बिलासपुर  मे छत्तीसगढ़ लोकसभा आरक्षण संशोधन अधिनियम 2012को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण अपात्र घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के जनजाति वर्ग में इस सरकार को लेकर भारी आक्रोश है।

आगे कश्यप ने कहा कि जनजातियों को देखकर अटल जी ने अलग राज्य बनाया था,  लेकिन इस कांग्रेस सरकार ने लगातार आदिवासियों का उपेक्षा करने का ही कार्य किया है,एक ओर सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए महंगे वकील लगाती है। लेकिन यहां सही ढंग से पैरवी नहीं कर पाने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई,जिसके लिये पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है। वह अपने दायित्वों से भाग नहीं सकती। प्रदेश का जनजाति समाज कांग्रेस सरकर के  इस कृत्य को कभी नहीं भूलेगा।

बस्तर संभाग से जनजाति समाज से एक मंत्री,एक  सांसद व 10 कांग्रेस विधायक जनजाति समाज से आते हैं, उसके बाद उनकी चुप्पी कई सवालों को जन्म देती है। आने वाले 2023 के चुनाव में इसका खामियाजा इन जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ेगा। ततपश्चात अजजा वर्ग के 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने व बस्तर सम्भाग मे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में स्थानीय लोगों को भर्ती में प्राथमिकता देने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को सौंपा।

इस अवसर पर पूर्व विधायकद्वय  डॉ. सुभाऊ कश्यप, लच्छू राम कश्यप, बस्तर जिला पंचायत अध्यक्षा वेदवती कश्यप, रूपसिंह मंडावी,जिलापंचायत उपाध्यक्ष बस्तर  मनीराम कश्यप,जनपद अध्यक्ष बस्तर  टिकेश्वरी  मंडावी, ,रुपसाय सलाम,निर्देश दीवान,संतोष बघेल,महेश कश्यप,रामप्रसाद मौर्य,मंगडू नूरेटी, खुलेश्वर कश्यप सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news