बस्तर

आंध्रप्रदेश से नक्सलियों को देने लाया विस्फोटक सामान,
18-Oct-2022 5:57 PM
आंध्रप्रदेश से नक्सलियों को देने लाया विस्फोटक सामान,

आरोपी बस स्टैंड से गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जगदलपुर, 18 अक्टूबर। मजदूरी का काम करने वाला एक युवक नक्सलियों के लिए विस्फोटक सामान को 1 माह पूर्व आंध्रप्रदेश से लाकर अपने पास रखा हुआ था, और उसे भैरमगढ़ में नक्सलियों को देने वाला था, वह अपने इस इरादे में सफल हो पाता, इससे पहले ही कोड़ेनार पुलिस ने उसे बस स्टैंड से गिरफ्तार करते हुए उसके पास रखे विस्फोटक सामग्री को जब्त करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की है।

 नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि सोमवार को थाना कोड़ेनार को सूचना मिली कि कोई  व्यक्ति अवैध विस्फोटक सामग्री नक्सलियों को सप्लाई करने के उद्देश्य से बस स्टैण्ड बास्तानार में खड़ा है। सूचना पर एसडीओपी केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के द्वारा थाना प्रभारी कोड़ेनार विकासचंद्र राय ने एक टीम गठित कर बास्तानार बस स्टैण्ड भेजा गया। टीम के द्वारा बास्तानार बस स्टैण्ड में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम मंगलू मडकामी निवासी भैरमगढ़, जिला बीजापुर हॉल निवासी बडे काकलुर बताया।

आरोपी के पास रखे सामान की तलाशी लेने पर उसके पास (1). ईको  प्राईम बुस्टर 83 एम.एम. 2.78 किलोग्राम- 2 नग, (2). एन एपीपेल पावर एक्सप्लोजिव (क्लास) 25 एमएम ग 125 ग्राम - 6 नग, (3).  डेटोनेटर लगा हुआ तार एलडीडी-11 06 नग, (4).  डेटोनेटर लगा हुआ तार एलडीडी-12 -2 नग, (5). डेटोनेटर लगा हुआ तार 07 नग, (6). कोडेक्स वायर 2 फिट, (7).  नीले रंग का पतला तार एक गुच्छा, (8).  पीला रंग का एक्सल वायर 16 मीटर जिसके एक सिरे में डेटोनेटर लगा हुआ 5 नग मिला विस्फोटक सामग्री रखने एवं ले जाने के लिए कोई भी कागज नहीं मिला, वहीं आरोपी ने बताया कि विस्फोटक सामान को भैरमगढ़ क्षेत्र में नक्सलियों के लिये लेकर जाने की बात कही।

संदेही मंगलू मडकामी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं छ.ग. जनसुरक्षा अधिनियम के तहत पाया गया, आरोपी मंगलू मडकामी के विरूद्ध थाना कोड़ेनार में धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं धारा 8 (1),(3),(5), छ.ग. जनसुरक्षा अधिनियम में अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। मामले में आरोपी मंगलू मडकामी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलू मडकामी मुलत: भैरमगढ जिला बीजापुर क्षेत्र का निवासी है। पिछले 1 वर्ष से बड़े काकलुर में रह रहा है। जिसका पूर्व से भैरमगढ़ क्षेत्र के प्रतिबंधित माओवादी संगठन से सम्पर्क है। आरोपी मंगलू मडकामी पिछले माह मजदूरी करने आन्ध्रप्रदेश गया था, जहां से विस्फोटक सामाग्री लाकर अपने पास रखा हुआ था। विस्फोटक सामान पहुंचाने के लिए यह बड़े काकलूर से भैरमगढ़, जिला बीजापुर जा रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news