बलरामपुर

सीएम ने राजपुर अनुविभाग का किया वर्चुअल शुभारंभ, चिंतामणि ने काटा फीता
18-Oct-2022 7:06 PM
सीएम ने राजपुर अनुविभाग का किया वर्चुअल शुभारंभ, चिंतामणि ने काटा फीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 18 अक्टूबर। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 10 नए अनुविभाग और 25 नए तहसीलों का वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से शुभारंभ किया। इसी तारतम्य में बलरामपुर जिले के राजपुर को भी नए अनुविभाग के रूप में स्थापित किया गया है।

राजपुर अनुविभागीय कार्यालय में ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सामरी विधायक चिंतामणि महाराज सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में सामरी विधायक व संसदीय सचिव ने नए अनुविभागीय कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता जिला जेल सनदर्शक मनोज अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह लघु वनोपज संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी पुर्व नगर अध्यक्ष श्रीमती खोरेन खलखो पार्षद महेंद्र गुप्ता तेज प्रताप मरावी एसडीएम शशि चौधरी तहसीलदार मोहन भारद्वाज मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल बीईओ कुंवर साय कार्यक्रम अधिकारी प्रीति प्रियंका लाकड़ा खाद्य अधिकारी सरोज उरेती सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news