सूरजपुर

उगते सूर्य को अर्घ्य, छठी मैय्या के गीतों से गूंजायमान रहा घाट
31-Oct-2022 7:56 PM
उगते सूर्य को अर्घ्य, छठी मैय्या के गीतों से गूंजायमान रहा घाट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 31 अक्टूबर।
सोमवार को स्थानीय प्राचीन सूर्य मंदिर हनुमान मंदिर पक्की तालाब में छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया। वहीं स्थानीय पक्की तालाब में आस्था का जनसैलाब छठ महापर्व पर देखने को मिला तथा छठ गीत के पारंपरिक गीतों की धुन से पूरा नगर भक्ति में हो गया।

इस वर्ष स्थानीय पक्की तालाब में नगर पंचायत के द्वारा स्ट्रीट लाइट तथा कंक्रीट से दोनों और ढलाई कर पक्की तालाब को और भी सुशोभित किया गया था। टेंट पंडाल सहित जगमग झालर लाइटिंग से बहुत ही मनमोहक दृश्य देखने को मिला, वही पूरी रात संजय सुरीला एंड ग्रुप का जागरण का कार्यक्रम भक्तों को झूमाता रहा।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने भी छठ घाट का अवलोकन करते हुए छठ व्रतियों का आशीर्वाद लिया और जगराता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी मां महामाया शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्या सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश चौबे, राजेश गुप्ता, विपिन बनवारी लाल गुप्ता प्रियंकल तिवारी, अवधेश सिंह राजकुमार गुप्ता मुकेश गुप्ता सुमेश्वर किरण जायसवाल कौशल दुबे नगर पंचायत सीएमओ घनश्याम शर्मा पुलिस एसडीओपी अमोलक सिंह थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह जनपद पंचायत सीईओ निजामुद्दीन तथा भारी संख्या में भक्तगण नगरवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news